भाजपा के शीर्ष नेता नरेंद्र मोदी के लगातार दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने पर खुशी जाहिर करने के लिये यहां भाजपा के एक पार्षद ने बृहस्पतिवार को अनोखा तरीका खोज निकाला और उन्होंने आम लोगों के जूते पॉलिश किये. इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आयी हैं. शहर के वॉर्ड क्रमांक 37 के भाजपा पार्षद संजय कटारिया ने रेडिसन चौराहे पर आम लोगों के जूते चमकाये.
जूता पॉलिश का सबब पूछे जाने पर कटारिया ने संवाददाताओं से कहा, "हम हाल के लोकसभा चुनावों में भाजपा की प्रचंड जीत और मोदी के लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर खुशी का इजहार करते हुए जनता का आभार व्यक्त कर रहे हैं." भाजपा पार्षद ने कहा, "मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में देश से वीआईपी संस्कृति खत्म की है. उन्होंने निर्वाचित जन प्रतिनिधियों की गाड़ियों से लाल बत्ती हटवायी है. हम मोदी के सादगी के सन्देश को जनता तक पहुंचा रहे हैं."
पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे ये सितारे, वायरल हो रहीं Photo
बहरहाल, आम लोगों के जूते चमकाने की कटारिया की "पहल" की सोशल मीडिया पर कई लोगों ने तारीफ की, तो कई उपयोगकर्ताओं ने इस कृत्य को लेकर उनकी खिंचाई भी की.
वॉट्सऐप के एक स्थानीय समूह के सदस्य ने लिखा, "कटारिया जी, जनता के जूते पॉलिश कर आप जो सेवा कर रहे हो, इसकी वजह क्या है? कृपया आप अपने वॉर्ड में जाकर देखिये कि वहां की सड़क का क्या हाल हो रहा है? अपने वॉर्ड में सड़कों और पानी की समस्या पर ध्यान दें."
(इनपुट-भाषा)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं