
बिहार का मोगली कटिहार जिले का रहने वाला है. तस्वीर: फिल्म द जंगल बुक की तस्वीर को प्रतीकात्मक के रूप में लिया गया है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बिहार के कटिहार में 7 साल के बच्चे भोला को है पशु-पक्षियों से प्रेम
कोयल को बचाने के लिए 50 फीट ऊंचे पेड़ पर चड़ा
इलाके के लोग कहते हैं उसे मोगली
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भोला के नीचे आने पर लोगों ने पूछा की वह ऊपर क्यों गया था तो उसने बताया कि उसने देखा कि एक कोयल का बच्चा उड़ना सिख रहा था, तभी उसके पंख पत्तों के बीच में फंस गए थे. काफी देर कोशिश करने के बाद भी कोयल का बच्चा वहां से निकल नहीं पा रहा था. इसके बाद उसने उस कोयल को बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ गया.
कटिहार जिले के फलका के रहने वाले भोला के इस कारनामे की इलाके में काफी चर्चा हो रही है. लोग उसे मोगली कहकर पुकारने लगे हैं. गांव के लोगों का कहना है कि भोला को बचपन से ही पशु-पक्षियों से प्यार है. वह पक्षियों जैसी आवाजें भी निकालता है. उसके एक इशारे पर पक्षियां छत पर एकत्र हो जाती हैं. कटिहार के सीओ जगन्नाथ चौधरी ने भी भोला नाम के इस बच्चे के कारनामे की पुष्टि की है.