बिहार (Bihar) का एक शख्स बचपन से ही पायलट बनना चाहता था. लेकिन वो अपना ये सपना पूरा नहीं कर सका. जिसके बाद उसने अपनी कार को ही हेलीकॉप्टर बना दिया. उसने जुगाड़ और दिमाग से टाटा नैनो की कायाकल्प कर दी. कार को हेलीकॉप्टर बनाने के लिए उन्होंने गाड़ी के ऊपर पंखा लगवाया और आगे-पीछे के हिस्से को भी बदलवाया. यहीं नहीं उन्होंने कार के अंदर का इंटीरियर भी चेंज कराया.
कार के अंदर उन्होंने ऐसे बटन लगवाए जैसे हेलीकॉप्टर में होते हैं. गाडी भी बटन दबाकर चालू होती है और अपने आप पंखे चलने लगते हैं. उनके इस चॉपर की दुनिया भर में तारीफ हो रही है. इस शख्स का नाम मिथलेश प्रकाश है.
धारा 370 खत्म होने के बाद क्या कश्मीर में बिक रही है जमीन? जानिए Viral Post की सच्चाई
जिसके इंजीनियर स्किल्स की खूब तारीफ हो रही है. उनके जुगाड़ का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कार को उन्होंने दिखने में भले ही हेलीकॉप्टर जैसा बना लिया हो, लेकिन ये उड़ नहीं सकता.
पीएम मोदी ने की थी जिस किसान की तारीफ, उसी ने इस वजह से खा लिया जहर
देखें VIDEO:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं