विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2020

शख्स ने घर की छत पर 'Scorpio' कार के डिज़ाइन में बनवाई पानी की टंकी, आनंद महिंद्रा बोले - आपको सलाम...

आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने बिहार (Bihar) के एक व्यक्ति के लिए प्रशंसा का एक ट्वीट साझा किया, जिसने अपनी पहली कार महिंद्रा स्कॉर्पियो की डिजाइन में अपने घर की पानी की टंकी (Scorpio-Shaped Water Tank) बनवाई.

शख्स ने घर की छत पर 'Scorpio' कार के डिज़ाइन में बनवाई पानी की टंकी, आनंद महिंद्रा बोले - आपको सलाम...
शख्स ने घर की छत पर 'Scorpio' कार की डिजाइन में बनवाई पानी की टंकी

आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने बिहार (Bihar) के एक व्यक्ति के लिए प्रशंसा का एक ट्वीट साझा किया, जिसने अपनी पहली कार महिंद्रा स्कॉर्पियो की डिजाइन में अपने घर की पानी की टंकी (Scorpio-Shaped Water Tank) बनवाई. भागलपुर (Bhagalpur) से ताल्लुक रखने वाले इंतसार आलम (Intasar Alam) ने आगरा (Agra) के कामगारों को विशेष रूप से काम पर रखा था, जो इस पानी की टंकी के निर्माण पर काम किया. तस्वीर में देखा जा सकता है कि स्कॉर्पियो की डिजाइन में पानी की टंकी घर की छत पर दिख रही है. देखने में ऐसा लग रहा है जैसे असली स्कॉर्पियो कार घर की छत पर रखी है. 

इंतसार ने अपनी गाड़ी का नंबर भी बीआर 10 786 भी इस पर लिखवा रखा है. इंतसार ने बताया कि इस टंकी से अपने घर के चारों फ्लोर में पानी का कनेक्शन भी दिया है जो कि इसके दरवाजों के पास से जा रही लाइनों के जरिए पहुंचता है.

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने तस्वीर शेयर करते हुए रिएक्शन दिया. उन्होंने लिखा, 'इसी को मैं राइज स्टोरी कहता हूं. स्कॉर्पियो राइजिंग टू द रूफटॉप. मालिक को सलाम और सराहना. हम उनकी पहली कार के लिए उनके स्नेह को सलाम करते हैं.'

रविवार को, उन्होंने पानी की टंकी की तस्वीर शेर की और भविष्य के सभी उत्पादों के लिए बेंचमार्क के रूप में पानी की टंकी के निर्माण की सराहना की. महिंद्रा ने लिखा, 'अब से, हमारे किसी भी उत्पाद की ब्रांड यात्रा तब तक पूरी नहीं होगी जब तक कि कम से कम एक ग्राहक उस पर अपने पानी के डिजाइन का आधार न बना दे.'

आलम ने कथित तौर पर अपने महिंद्रा स्कॉर्पियो पानी की टंकी के निर्माण पर 2.5 लाख खर्च किए. सामान्य टैंक पर काम करने वाले राजमिस्त्री को दैनिक वेतन के रूप में 1,200 रुपये प्रतिदिन का भुगतान किया गया था.

NDTV ZAIKA: बाबा का ढाबा' के मालिक का आरोप, हुई हेराफेरी | Baba ka Dhaba Owner Over Misappropriation of Money

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com