
Bhains Aur Saanp Ka Video: इंटरनेट पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया है. यह वीडियो एक भैंस और कोबरा सांप के खतरनाक आमने-सामने की मुठभेड़ का है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर mjunaid8335 नामक यूजर ने पोस्ट किया है और अब तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं, जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हक्के-बक्के रह गए हैं.
पेड़ से बंधी भैंस के पास आ गए नागराज (snake buffalo fight video)
वीडियो की शुरुआत में एक भैंस एक पेड़ से बंधी नजर आती है. उसी पेड़ के पास अचानक एक कोबरा सांप रेंगता हुआ आ जाता है. खतरे से अनजान भैंस उसे चारा समझ बैठती है और उसे खाने की कोशिश करती है. वीडियो में भैंस को सांप को चाटते और मुंह खोलकर निगलने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान एक पल ऐसा आता है जब लगता है कि अब भैंस सांप को चबा ही लेगी. गनीमत रही कि ऐसा कुछ नहीं हुआ. सांप धीरे-धीरे पेड़ के तने से ऊपर चढ़ जाता है और खुद को बचा लेता है. यह दृश्य देखने वालों की रूह तक कंपा देने वाला है. इस वीडियो को अब तक 1 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और हजारों ने कमेंट कर अपने विचार साझा किए हैं.
यहां देखें वीडियो
Viral Video देख घूम जाएगा सिर (buffalo snake shocking clip)
वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोग भड़के नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, किसी की जान भले ही चली जाए, लेकिन कैमरामैन का एंगल परफेक्ट रहना चाहिए. एक अन्य ने कहा, इतिहास गवाह है, कैमरामैन ने कभी किसी बेजुबान की मदद नहीं की. वहीं किसी ने लिखा, हे भगवान...गोवंश की रक्षा करना और कैमरा मैन को अकल देना, ताकि अगली बार ऐसी लापरवाही न हो.
यूजर्स का रिएक्शन वायरल (Cow snake Encounter Video)
इस घटना ने फिर से इंटरनेट पर जानवरों की सुरक्षा और वीडियो बनाने की नैतिकता पर बहस छेड़ दी है. पहले भी इसी तरह का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक आदमी विशाल कोबरा को अपने हाथों से पकड़ता नजर आया था. वह वीडियो माइक होल्स्टन द्वारा शेयर किया गया था, जो वाइल्डलाइफ लवर के रूप में मशहूर हैं. वीडियो की वायरल होने की वजह सिर्फ उसकी खौफनाक घटना नहीं, बल्कि उस पर लोगों की भावनात्मक प्रतिक्रियाएं भी हैं.
ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं