विज्ञापन
This Article is From Oct 01, 2012

लाहौर में स्थापित होगी भगत सिंह की प्रतिमा

लाहौर में स्थापित होगी भगत सिंह की प्रतिमा
इस्लामाबाद: विश्व में शांति को बढ़ावा देने के लिए भारत के साथ मिलकर काम कर रहे पाकिस्तान के एक संस्थान ने लाहौर स्थित एक सिटी सेंटर का नाम भगत सिंह के नाम पर रखे जाने के फैसले का स्वागत किया है और कहा है कि उसकी योजना वहां शहीद-ए-आजम की प्रतिमा स्थापित करने की है।

समाचार पत्र 'डेली टाइम्स' की खबर के अनुसार, इंस्टीट्यूट ऑफ पीस एंड सेक्युलर स्टडीज (आईपीएसएस) ने अपने बयान में कहा, "यह फैसला सभी धर्मों के लोगों और उन कार्यकर्ताओं की जीत है जो इस मुद्दे को लेकर लम्बे अरसे से रैलियां करते रहे हैं।"

आईपीएसएस ने भगत सिंह चौक (सिटी सेंटर की जगह का नया नाम) पर भगत सिंह की प्रतिमा स्थापित करने और उनकी लिखी कविता तथा जीवनी उकेरी हुई एक शिलालेख लगवाने की योजना बनाई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Lahore, लाहौर, Bhagat Singh Statue, भगत सिंह की प्रतिमा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com