चाय के शौकीन अपने रिस्क पर देखें ये वीडियो, लोगों ने कहा- इसके लिए गरुड़ पुराण में अलग से सजा है

वीडियो में एक महिला चाय के साथ एक ऐसा एक्सपेरिमेंट करती नजर आ रही है, जिसे देखकर शायद आपका मन खुश होने की जगह खराब हो जाएगा. अपने रिस्क पर देखें वीडियो.

चाय के शौकीन अपने रिस्क पर देखें ये वीडियो, लोगों ने कहा- इसके लिए गरुड़ पुराण में अलग से सजा है

मछली वाली चाय को देख पब्लिक का फूटा गुस्सा.

Tea Recipes: दुनियाभर में ऐसे कई लोग हैं, जिनके दिन की शुरुआत चाय या फिर कॉफी से होती है. लोग चाय के इस कदर दीवाने हैं कि, जब तक चाय की चुस्की न ले लें उन्हें सुकून ही नहीं मिलता. चाय की भीनी खुशबू चाय के दीवानों के लिए किसी मोहब्बत से कम नहीं है. यूं तो कई तरह की चाय बनाई जाते हैं. मसाला, इलाइची, लौंग, चॉकलेट से लेकर कई तरह की चाय फ्लेवर ने लोगों को खुद से बांध रखा है. इसे चाय की दीवानगी कहना गलत नहीं होगा, जिसका असर हर गली-चौराहे पर टिकी चाय के ठेले और दुकानों को देखकर लगाया जा सकता है. चाय की डिमांड को देखकर अब लोग चाय के साथ भी कई तरह के एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं, जिनके वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसे देखकर शायद आपका दिल खुश होने की जगह खराब हो सकता है. आखिर क्या है इस वीडियो में आप खुद ही देख लीजिए.

मछली चाय का वीडियो वायरल (Fish Tea Recipe Video)

यह वायरल वीडियो आप अपने ही रिस्क पर देखिए, जिसे देखकर शायद आपका मन खराब हो जाए. वीडियो में एक महिला चाय के साथ एक ऐसा एक्सपेरिमेंट करती नजर आ रही है, जिसे देखकर कुछ यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है. दरअसल, महिला सबसे पहले एक बर्तन में चाय बनाती नजर आती है. अचानक वो उसमें आधी मछली डाल देती है और उसे तब तक पकाती है, जब तक कि चाय अच्छी तरह खौल न जाए. वीडियो के आखिर में महिला चाय को एक कांच के ग्लास में छानकर, उसके अंदर एक स्टिक में चाय में उबलाई मछली का पीस फंसाकर सर्व कर देती है. 

यहां देखें वीडियो

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस वीडियो को देखने के बाद शायद आपकी आंखें भी फटी की फटी रह जाएंगी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस वीडियो को @price_trader_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं. 2 अक्टूबर को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 43 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि सैंकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'चाय प्रेमी कहां हैं.'