यह ख़बर 29 जून, 2011 को प्रकाशित हुई थी

बीयर प्रेमियों की तरफ ज्यादा आकर्षित होते हैं मच्छर

खास बातें

  • वैज्ञानिकों ने पाया है कि अगर आपने एल्कोहल का सेवन कर रखा है, तो मच्छर और अन्य कीड़े आपकी ओर 15 प्रतिशत ज्यादा आकर्षित होते हैं।
लंदन:

बीयर प्रेमियों के लिए एक चेतावनी...वैज्ञानिकों ने पाया है कि अगर आपने एल्कोहल का सेवन कर रखा है, तो मच्छर और अन्य कीड़े आपकी ओर 15 प्रतिशत ज्यादा आकर्षित होते हैं। फ्रांस के आईआरडी अनुसंधान केंद्र में वैज्ञानिकों की एक टीम ने पाया है कि एल्कोहल के सेवन से सांसों की गंध की ओर कीड़े ज्यादा आकर्षित होते हैं। वैज्ञानिकों का मानना है कि मच्छरों ने शराब की दुर्गंध को पहचानना सीख लिया है, क्योंकि इसका सेवन कर चुके लोग काटने पर प्रतिरोध कम करते हैं। 'डेली मेल' की एक रिपोर्ट के अनुसार इस अध्ययन से मलेरिया से बचाव किया जा सकेगा, जिससे दुनिया भर में 7,80,000 लोगों की मौत हो जाती है। अनुसंधानकर्ताओं ने इस अध्ययन का परीक्षण अफ्रीका में 2500 ऐनाफीलिस मच्छरों पर किया। उन्होंने 20 से 43 वर्ष के 25 लोगों को चुना और उनको स्थानीय शराब पिलाई। उन्होंने पाया कि उनकी ओर 15 प्रतिशत ज्यादा मच्छर उड़े। एक जर्नल में उन्होंने कहा कि बीयर के सेवन से अफ्रीका में मलेरिया के मुख्य कारक ऐनाफीलिस गैम्बी ज्यादा आकर्षित होते हैं।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com