यह ख़बर 21 अप्रैल, 2011 को प्रकाशित हुई थी

बैंक की लापरवाही : 1 करोड़ रुपये चाट गई दीमक

खास बातें

  • फतेहपुर स्थित एसबीआई की शाखा में हुई अजीबोगरीब घटना के तहत स्ट्रांग रूम में रखे करीब एक करोड़ रुपये के नोट दीमक खा गई।
बाराबंकी:

उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के फतेहपुर स्थित भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की शाखा में हुई अजीबोगरीब घटना के तहत स्ट्रांग रूम में रखे करीब एक करोड़ रुपये के नोट दीमक खा गई। जिला प्रशासन की ओर से कराई गई मामले की जांच में शाखा प्रबंधन की लापरवाही उजागर हुई है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) और एसबीआई की टीमों ने बृहस्पतिवार को बैंक शाखा पहुंचकर जांच की। जिलाधिकारी विकास गोठलवाल ने बताया कि गत मंगलवार को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की फतेहपुर स्थित शाखा के स्ट्रांग रूम में रखे 500-500 रुपये के करीब एक करोड़ के नोटों को दीमक के खा जाने के मामले की जांच के लिए गठित पुलिस क्षेत्राधिकारी दिनेश चंद्रा और फतेहपुर के उप जिलाधिकारी रामचंद्र सरोज की सदस्यता वाली समिति ने प्रकरण में बैंक शाखा प्रबंधन की लापरवाही पाई है। उन्होंने बताया कि नियम के मुताबिक स्ट्रांग रूम में रखे जाने वाले करेंसी नोटों की हालत का पता लगाने के लिये हर दो महीने में उनका जायजा लिया जाना चाहिए लेकिन शाखा पर इसका कोई रिकॉर्ड नहीं मिला। इससे शाखा प्रशासन की लापरवाही जाहिर होती है। जिलाधिकारी ने बताया कि जांच दल की रिपोर्ट एसबीआई प्रबंधन को सौंपी जाएगी और वह ही इस मामले में कोई कार्रवाई करेगा। इस बीच आरबीआई और एसबीआई की टीम ने फतेहपुर स्थित बैंक की शाखा पहुंचकर मामले की जांच की। मौके पर पहुंची एसबीआई की क्षेत्रीय प्रबंधक गीता त्रिपाठी ने जांच में उभरे तथ्यों के बारे में जानकारी देने से मना कर दिया।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com