विज्ञापन
This Article is From Feb 24, 2024

क्या आप जानते हैं बैंकॉक का पूरा नाम? जानकर कहेंगे ये नाम है या पूरी कविता

बैंकॉक का पूरा नाम सुन आप भी चौंक जाएंगे. ये केवल नाम नहीं बल्कि पूरा एक वाक्य है या कहे एक कविता है.

क्या आप जानते हैं बैंकॉक का पूरा नाम? जानकर कहेंगे ये नाम है या पूरी कविता
बैंकाक का नाम है दुनिया का सबसे बड़ा नाम

थाईलैंड (Thailand) की राजधानी बैंकॉक (Bangkok) अपनी चमक-दमक और लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जानी जाती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बैंकॉक से जुड़ी एक बात और है जो उसे यूनिक बनाती है. बैंकॉक दुनिया के सबसे लंबे शहर के नाम का दावा करता है. हाल ही में एक वायरल वीडियो के जरिए इस नाम ने लोगों का ध्यान खींचा. बैंकॉक का पूरा नाम सुन आप भी चौंक जाएंगे. ये केवल नाम नहीं बल्कि पूरा एक वाक्य है या कहे एक कविता है.

ये है बैंकॉक का पूरा नाम

वायरल वीडियो के मुताबिक बैंकॉक का पूरा नाम है, "क्रुंग थेप महानाखोन आमोन रतनकोसिन महिंथरा अयुथया महादिलोक फोप नोपफरत रतचथानी बुरिरोम उडोमरातचानिवेत महासाथन आमोन पिमन अवतन सथित सक्कथट्टिया वित्सानुकम प्रसित. ये नाम किसी कविता सा सुनाई पड़ता है. जिसका अनुवाद है "स्वर्गदूतों का शहर, अमरों का महान शहर, शानदार शहर" है. नौ रत्न, राजा की सीट, शाही महलों का शहर, देवताओं के अवतार का घर, इंद्र के आदेश पर विश्वकर्मन द्वारा बनाया गया. जबकि अधिकांश थाई लोग संक्षिप्त संस्करण, "क्रुंग थेप महा नखोन" का उपयोग करते हैं, पूरा नाम ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व रखता है.

देखें Video:

टूरिस्ट गाइड का वीडियो वायरल

हालिया वायरल वीडियो, जिसमें टूरिस्ट्स से भरी चलती बस में एक टूर गाइड उन्हें शहर का पूरा नाम बताती है. वीडियो को वॉवी जेन डेमरे ने इंस्टाग्राम पर एक कैप्शन के साथ साझा किया, जिसमें लिखा है, "बैंकॉक का पूरा नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा किसी जगह के सबसे लंबे नाम के रूप में मान्यता प्राप्त है."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com