Bakrid 2018: बकरे ने बच्चे से ऐसे लिया बदला, बकरीद के दौरान वायरल हुआ Video

बकरीद (Bakrid 2018) यानी ईद-उल-अजहा (Eid al-Adha 2018) इस साल 22 अगस्त (Bakrid Date) को मनाई जाएगी. बकरीद के दिन मुस्लिमों के घर बकरे की बलि देकर उसे हिस्सों में बाटकर दान करने की प्रथा है.

Bakrid 2018: बकरे ने बच्चे से ऐसे लिया बदला, बकरीद के दौरान वायरल हुआ Video

बकरीद (Bakrid 2018) यानी ईद-उल-अजहा (Eid al-Adha 2018) इस साल 22 अगस्त (Bakrid Date) को मनाई जाएगी.

बकरीद (Bakrid 2018) यानी ईद-उल-अजहा (Eid al-Adha 2018) इस साल 22 अगस्त (Bakrid Date) को मनाई जाएगी. बकरीद के दिन मुस्लिमों के घर बकरे की बलि देकर उसे हिस्सों में बाटकर दान करने की प्रथा है. सोशल मीडिया पर बकरीद की बधाई देना शुरू हो गया है. Bakrid Wishes, Eid al-Adha Mubarak And Messages सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. यही नहीं कई फनी वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. जिसको काफी पसंद किया जा रहा है. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बकरा बच्चे से बदला लेते दिखाई दे रहा है. ये फनी वीडियो फेसबुक, ट्विटर और वाट्सऐप पर काफी शेयर किया जा रहा है. 

Eid ul-Adha Mubarak 2018: Facebook और WhatsApp के लिए Bakrid के सबसे शानदार स्टेटस
 

dfslpl0o

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का तेजी से भाग रहा है क्योंकि उसके पीछे बकरा सींग मारने के लिए दौड़ रहा था. बकरा आता है और तेजी से पीछे सींग मारकर उसे गिरा देता है. जिसके बाद वो खड़ा रहता है और लड़की उठकर दौड़ लगा देता है. बकरीद के दौरान ये वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है. कई फेसबुक पेज इस वीडियो को शेयर कर चुके हैं. 

Bakrid 2018: आने वाली है बकरीद, Animal markets में बदला माहौल

देखें VIDEO:



यहां जानिए कौन थे हज़रत इब्राहिम साहेब (Hazrat Ibrahim)?
कुरान (Quran) में 'सूरह इब्राहीम' (Surah Ibrahim) नाम से एक सूरा मौजूद है. इसमें इस्लाम धर्म के बेहद ही प्रमुख पैगम्बर हजरत इब्राहिम के बारे में लिखा गया है. ये वही पैगम्बर हैं जिनकी कुर्बानी को याद कर बकरीद पर बकरों की बलि दी जाती है. 

Bakrid 2018: बाहर टहल रही थीं लड़कियां, पीछे से आया बकरा और किया ये काम, Video हुआ वायरल
 
g6q7nj48

बकरीद की कहानी
दरअसल अल्लाह ने पैगम्बर हजरत इब्राहिम से उनकी सबसे प्यारी चीज़ की कुर्बानी मांगी. हजरत इब्राहिम को सबसे ज़्यादा प्यार अपने एकलौती औलाद इस्माइल से था. ये औलाद काफी बुढ़ापे में पैदा हुई थी. लेकिन अल्लाह का हुक्म मानकर वह अपने बेटे इस्माइल की कुर्बानी देने को तैयार हो गए. हजरत इब्राहिम जब अपने बेटे को लेकर कुर्बानी देने जा रहे थे तभी रास्ते में शैतान मिला और उसने कहा कि वह इस उम्र में क्यों अपने बेटे की कुर्बानी दे रहे हैं.

उसके मरने के बाद बुढ़ापे में कौन उनकी देखभाल करेगा. हज़रत इब्राहिम ये बात सुनकर सोच में पड़ गए और उनका कुर्बानी देने का मन हटने लगा. लेकिन कुछ देर बाद वह संभले और कुर्बानी के लिए तैयार हो गए. हजरत इब्राहिम को लगा कि कुर्बानी देते समय उनकी भावनाएं आड़े आ सकती हैं, इसलिए उन्होंने अपनी आंखों पर पट्टी बांध ली. 

Bakrid 2018 or Eid al-Adha 2018 Related Stories:

Bakrid 2018: अपने करीबियों को बकरीद पर इन 10 मैसेज के जरिए कहें, 'ईद मुबारक'
Bakrid 2018: बकरीद पर जानवरों की कुर्बानी क्यों दी जाती है?
Bakrid 2018: आपके ईद में लगा देंगे चार चांद, सुने ये बॉलीवुड के धांसू सॉन्ग.. देखें Video
Bakrid 2018: बकरीद में आया 'Baahubali' बकरा, हाथ लगाने से डर रहे लोग
Bakrid 2018: 23 नहीं 22 अगस्त को मनाई जाएगी बकरीद, जानिए पहली बार क्यों हुई ऐसी गलती
Eid 2018: आखिर चांद देखकर ही क्यों मनाते हैं ईद, जानिए क्या है दोनों के बीच का संबंध...
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com