ईद-उल-अजहा (Eid al-Adha) यानी बकरीद (Bakrid 2018) भारत में 22 अगस्त (22 August 2018) को मनाई जाएगी. इस दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. कई ऐसे वीडियो देखे जाते हैं जहां जानवर लोगों को परेशान करते हैं. जिनके वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते हैं. कई लोगों को ऐसे वीडियो काफी पसंद आते हैं. जानवरों में बकरा बेहद शांत स्वभाव का होता है. जो कभी किसी को हानी नहीं पहुंचाता. लेकिन गुस्सा आने पर वो सींग से वार करता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
क्या है कुर्बानी और फर्ज के त्योहार 'ईद-उल-ज़ुहा' की कहानी...
ये वीडियो फेसबुक, इंस्टाग्राम और वाट्सऐप पर काफी शेयर किया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि 1 गली में तीन लड़कियां टहल रही थीं. वहीं दो बकरे खड़े थे. जैसे ही वो गुजरी तो एक बकरा भागते हुए आया और एक लड़की को सींग मारकर गिरा देता है. जिसके बाद बाकी लड़कियां भाग जाती है.
Bakrid 2017: ईद मुबारक! ये 7 मटन रेसिपी बनाएंगी आपकी बकरीद को और भी खास
गिरने के बाद महिला उठकर दूर चली जाती है. इस वीडियो को काफी शेयर किया जा रहा है. ये वीडियो कब का है और कहां का है. इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है. लेकिन इस वीडियो को कुछ लोग पाकिस्तान का मान रहे हैं. बता दें, भारत में बकरीद 23 अगस्त को मनाई जाएगी.
देखें VIDEO:
क्या है कुर्बानी और फर्ज के त्योहार 'ईद-उल-ज़ुहा' की कहानी...
ये वीडियो फेसबुक, इंस्टाग्राम और वाट्सऐप पर काफी शेयर किया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि 1 गली में तीन लड़कियां टहल रही थीं. वहीं दो बकरे खड़े थे. जैसे ही वो गुजरी तो एक बकरा भागते हुए आया और एक लड़की को सींग मारकर गिरा देता है. जिसके बाद बाकी लड़कियां भाग जाती है.
Bakrid 2017: ईद मुबारक! ये 7 मटन रेसिपी बनाएंगी आपकी बकरीद को और भी खास
गिरने के बाद महिला उठकर दूर चली जाती है. इस वीडियो को काफी शेयर किया जा रहा है. ये वीडियो कब का है और कहां का है. इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है. लेकिन इस वीडियो को कुछ लोग पाकिस्तान का मान रहे हैं. बता दें, भारत में बकरीद 23 अगस्त को मनाई जाएगी.
देखें VIDEO:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं