
एयरलाइंस का कहना था कि जरूरत से ज्यादा टिकट बुक हो जाने के चलते जहाज में जगह नहीं बची थी.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अमेरिका के यूनाइटेड एयरलाइंस के हवाई जहाज में एशियाई शख्स से बदसलूकी
एशियाई यात्री के पास था वैध टिकट, फिर भी नहीं करने दी यात्रा
सीट से ज्यादा टिकट बुक होने पर एशियाई शख्स को जहाज से बाहर निकाला
वीडियो में दिख रहा है कि जहाज के कर्मचारी पैसेंजर को पीठ के बल जहाज से बाहर घसीटते हुए ले जा रहे हैं. जोर-जबरदस्ती के चलते उस यात्री के मुंह से खून निकलता दिख रहा है. उसका चश्मा आंखों के पास से चेहरे पर आ गया है.United Airlines can actually rot pic.twitter.com/JKtbwri4zk
— Kev (@KDebelen55) April 10, 2017
इस वीडियो के ट्विटर पर आने के बाद लोग यूनाइटेड एयरलाइंस के प्रति गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. लेकिन चिंताजनक बात यह है कि जब जहाज में यात्री के साथ धक्का-मुक्की की जा रही थी तो सभी यात्री चुपचाप देख रहे थे.
यूनाइटेड एयरलाइंस के सीईओ ऑस्कर मुनोज की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उन्होंने जहाज से उतरने के एवज में यात्री को 1000 डॉलर हर्जाना देने का वादा किया था, लेकिन वह जबरदस्ती यात्रा करने को उतारू थे. बताया जा रहा है कि यात्री पेशे से डॉक्टर हैं और वह मरीज को देखने के लिए लाउजविले जा रहे थे. इस घटना पर चीनी मीडिया ने गुस्सा जाहिर किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं