एयरलाइंस का कहना था कि जरूरत से ज्यादा टिकट बुक हो जाने के चलते जहाज में जगह नहीं बची थी.
नई दिल्ली:
हाल ही में शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ ने एयर इंडिया के विमान में कर्मचारियों के साथ मारपीट की थी, वहीं अमेरिका के यूनाइटेड एयरलाइंस के हवाई जहाज में एशियाई मूल के यात्री के साथ धक्का-मुक्की की गई है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक यूनाइटेड एयरलाइंस के स्टॉफ ने एशियाई मूल के एक पैसेंजर को ना सिर्फ उसके सीट से धक्का देकर बाहर कर दिया, बल्कि उसके साथ मारपीट भी की. यात्री के पास वैध टिकट होने के बाद भी एयरलाइंस इस यात्री को यात्रा कराने को राजी नहीं था. एयरलाइंस का कहना था कि जरूरत से ज्यादा टिकट बुक हो जाने के चलते जहाज में जगह नहीं बची थी, इसलिए उस यात्री को बाहर निकाला गया. यूनाइटेड फ्लाइट संख्या 3411 शिकागो से लाउजविले, केंचुकी जा रही थी. इसी दौरान यात्री के साथ बदसलूकी की गई. जहाज में बैठे दूसरे यात्रियों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है.
इस वीडियो के ट्विटर पर आने के बाद लोग यूनाइटेड एयरलाइंस के प्रति गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. लेकिन चिंताजनक बात यह है कि जब जहाज में यात्री के साथ धक्का-मुक्की की जा रही थी तो सभी यात्री चुपचाप देख रहे थे.
यूनाइटेड एयरलाइंस के सीईओ ऑस्कर मुनोज की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उन्होंने जहाज से उतरने के एवज में यात्री को 1000 डॉलर हर्जाना देने का वादा किया था, लेकिन वह जबरदस्ती यात्रा करने को उतारू थे. बताया जा रहा है कि यात्री पेशे से डॉक्टर हैं और वह मरीज को देखने के लिए लाउजविले जा रहे थे. इस घटना पर चीनी मीडिया ने गुस्सा जाहिर किया है.
वीडियो में दिख रहा है कि जहाज के कर्मचारी पैसेंजर को पीठ के बल जहाज से बाहर घसीटते हुए ले जा रहे हैं. जोर-जबरदस्ती के चलते उस यात्री के मुंह से खून निकलता दिख रहा है. उसका चश्मा आंखों के पास से चेहरे पर आ गया है.United Airlines can actually rot pic.twitter.com/JKtbwri4zk
— Kev (@KDebelen55) April 10, 2017
इस वीडियो के ट्विटर पर आने के बाद लोग यूनाइटेड एयरलाइंस के प्रति गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. लेकिन चिंताजनक बात यह है कि जब जहाज में यात्री के साथ धक्का-मुक्की की जा रही थी तो सभी यात्री चुपचाप देख रहे थे.
यूनाइटेड एयरलाइंस के सीईओ ऑस्कर मुनोज की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उन्होंने जहाज से उतरने के एवज में यात्री को 1000 डॉलर हर्जाना देने का वादा किया था, लेकिन वह जबरदस्ती यात्रा करने को उतारू थे. बताया जा रहा है कि यात्री पेशे से डॉक्टर हैं और वह मरीज को देखने के लिए लाउजविले जा रहे थे. इस घटना पर चीनी मीडिया ने गुस्सा जाहिर किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं