विज्ञापन
This Article is From Sep 24, 2020

Google Doodle: कौन हैं 'भारत की जलपरी' ? जानिए Arati Saha के बारे में खास बातें...

गूगल डूडल (Google Doodle) के साथ आज भारतीय लंबी दूरी की तैराक आरती साहा का 80वां जन्मदिन (Arati Saha's 80th Birthday) मना रहा है. उनका जन्म 1940 में कोलकाता में 24 सितंबर को हुआ था.

Google Doodle: कौन हैं 'भारत की जलपरी' ? जानिए Arati Saha के बारे में खास बातें...
Google Doodle: जानिए Arati Saha के बारे में खास बातें...

Google Remembers Indian Swimmer On 80th birth anniversary with Doodle: गूगल डूडल (Google Doodle) के साथ आज भारतीय लंबी दूरी की तैराक आरती साहा का 80वां जन्मदिन (Arati Saha's 80th Birthday) मना रहा है. उनका जन्म 1940 में कोलकाता में 24 सितंबर को हुआ था. आरती साहा (Arati Saha) इंग्लिश चैनल के पार तैरने वाली पहली एशियाई महिला बनीं- एक ऐसा कारनामा जिसे माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने के बराबर माना जाता है. उन्होंने केप ग्रिस नेज़, फ्रांस से सैंडगेट, इंग्लैंड तक 42 मील की दूरी तय की थी. गूगल डूडल (Google Doodle) में उनकी इसी तस्वीर को दिखाया गया है.

जानिए आरती साहा (Who Is Arati Saha) के बारे में कुछ खास बातें...

6j8simbg

* साहा ने अपना पहला तैराकी स्वर्ण पदक तब जीता जब वह केवल पांच वर्ष की थी. 19 साल की कम उम्र में उन्होंने इंग्लिश चैनल को पार करके दुनिया को हैरान कर दिया था.

* 11 साल की उम्र में, साहा फिनलैंड की हेलसिंकी में 1952 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में नए स्वतंत्र भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली टीम की सबसे कम उम्र की सदस्य बन गईं.

* 18 साल की उम्र में, साहा ने इंग्लिश चैनल को पार करने का पहला प्रयास किया, हालांकि यह असफल रहा, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी.

* ठीक एक महीने बाद, उसने यात्रा को पूरा करने के लिए कई मील की लहरों और धाराओं पर विजय प्राप्त की, जो पूरे भारत की महिलाओं के लिए एक ऐतिहासिक जीत थी.

* साहा 1960 में पद्म श्री पुरस्कार प्राप्त करने वाली पहली महिला बनीं. 

* 7. भारतीय डाक ने उनके जीवन से महिलाओं को प्रेरित करने के लिए साल 1998 में एक डाक टिकट भी जारी किया.

* उन्होंने 6 साल के स्टेट करियर में 1945 से 1951 के बीच 22 इनाम जीते.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
16 फीट लंबाई, 750 किलो वजन, 10 हज़ार बच्चे, ये है दुनिया का सबसे बूढ़ा मगरमच्छ, 100 साल से भी ज्य़ादा है उम्र
Google Doodle: कौन हैं 'भारत की जलपरी' ? जानिए Arati Saha के बारे में खास बातें...
पाकिस्तानी दुल्हन का सच हुआ सपना, निकाह फोटोशूट में रीक्रिएट किया DDLJ का ये खास सीन, देखकर नहीं भर रहा लोगों का मन
Next Article
पाकिस्तानी दुल्हन का सच हुआ सपना, निकाह फोटोशूट में रीक्रिएट किया DDLJ का ये खास सीन, देखकर नहीं भर रहा लोगों का मन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;