शेयर बाजार घबराहट वाली जगह है, जो लोग इसमें उलझे हुए हैं वे निश्चित रूप से हमारी बात से सहमत होंगे. सांड और भालू के बीच की लड़ाई एक कंपनी के भाग्य का निर्धारण करती है और इसकी तुलना करने के लिए उद्योगपति आनंद महिंद्रा (industrialist Anand Mahindra) से बेहतर भला कौन हो सकता है. महिंद्रा समूह के अध्यक्ष अक्सर समाज के बारे में अंतर्दृष्टिपूर्ण पोस्ट और वीडियो शेयर करते हैं और उनकी नई पोस्ट भी कुछ ऐसी ही है.
आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर रोलर कोस्टर का एक वीडियो (video of a roller coaster) शेयर किया और उन्होंने इसकी तुलना स्टॉक मार्केट की अस्थिरता से की. अगर आप रोलर कोस्टर पर जा चुके हैं, तो आप शायद जानते हैं कि एड्रेनालाईन-प्रेरक सवारी सचमुच आपको अपने पैरों से दूर कर सकती है. अंदाज़ा लगाओ? तो स्टॉक मार्केट करता है. महिंद्रा ने वीडियो को कैप्शन दिया, "बाजारों में बस एक और दिन. कमजोर दिल वालों के लिए नहीं."
देखें Video:
Just another day in the markets. Not for the faint-hearted… pic.twitter.com/TMTtD5cNJF
— anand mahindra (@anandmahindra) February 15, 2022
इस वीडियो को अबतक 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लोग इसपर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. लोग पूरी तरह से महिंद्रा से सहमत थे और स्टॉक मार्केट में निवेश की अपनी कहानियों को भी शेयर किया. कुछ लोगों ने तो यहां तक कहा कि रोलर कोस्टर राइड की तुलना में अनुभव कहीं ज्यादा डरावना है.
Kass....
— Kuntal (@jan3696) February 16, 2022
Markets bhi ye follow karte????: pic.twitter.com/hsFvzvi9yW
— AakashBansal (@axeban_f1) February 15, 2022
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं