फेमस होने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते. कई बार कुछ ऐसा भी कर जाते हैं जब वे हंसी का कारण बन जाते हैं. बात जब रिकॉर्ड बनाने या तोड़ने की हो तब तो लोग कुछ भी कर गुजरने से परहेज नहीं करते. अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में एक ऐसी ही प्रतियोगिता आयोजित की जाती है, जिसमें सबसे कम समय में सबसे ज्यादा खाने वाले लोगों के नाम रिकॉर्ड में दर्ज हो जाते हैं. कैलिफोर्निया के रहने वाले जॉय चेस्टनट ने कुछ ऐसा ही कारनामा कर डाला है जिसकी वजह से वह एकबार फिर मशहूर हो गए हैं.
देश में हर साल स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले सबसे तेज खाने वाली इस प्रतियोगिता में 33 वर्षीय जॉय चेस्टनट ने सिर्फ 10 मिनट में 72 हॉट डॉग और बन चट कर दिए. चेस्टनट ने 10वीं बार खिताब पर कब्जा जमाया है. इसके साथ ही उन्होंने अपने पुराने रिकॉर्ड में भी सुधार किया है.
जॉय चेस्टनट का हालांकि यह विश्व रिकॉर्ड नहीं है. विश्व रिकॉर्ड भी उन्हीं के द्वारा बनाया हुआ है. उस समय उन्होंने 10 मिनट में 73.5 हॉट डॉग और बर्गर खाए थे. हालांकि यह रिकॉर्ड उन्होंने क्वालिफाइंग प्रतियोगिता में बनाया था. जीत के बाद चेस्टनॉट ने कहा, 'मुझे खाना पसंद है और मैं दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में जाकर लोगों के बीच खुशियां बांटना चाहता हूं'. प्रतियोगिता में कुल 18 लोगों ने हिस्सा लिया था. महिलाओं के वर्ग में मिकी सुडो ने यह खिताब जीता. उन्होंने 10 मिनट में 41 हॉट डॉग और बन खाए.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं