
अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर शख्स के साथ-साथ अब तक के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस अब तक के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं.
बिल गेट्स को पीछे छोड़ ये उपलब्धि अपने नाम की है.
जेफ बेजोस की कुल संपत्ति 105 बिलियन डॉलर यानी 66000 करोड़ हो गई है.
बिल गेट्स को पीछे छोड़कर अमेजन के जेफ बेजोस बने दुनिया के सबसे अमीर आदमी
नाना के साथ बीता बचपन
एक वक्त ऐसा था जब उनके पास पैसों की तंगी थी. बचपन भी काफी संघर्षों के साथ बीता. उनके माता-पिता की शादी होने के एक साल बाद ही दोनों ने तलाक लेने का फैसला कर दिया. तलाक का कारण उनके पिता की शराब पीने की आदत थी. जब वो चार साल के थे तो उनकी मां ने दूसरी शादी मिगुअल माइक कर ली. मिगुअल ने उनको कानूनी रूप से उन्हें गोद ले लिया. उनका बचपन नाना के साथ बीता. उनके नाना ने ही उनको कंप्यूटर चलाना सिखाया.
अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस ने ट्विटर पर पूछा- कहां खर्च करूं अपनी अरबों की दौलत?

काफी पढ़ाकू थे जेफ
बचपन से ही जेफ काफी पढ़ाकू थे. वो हमेशा ही पढ़ाई करते रहते थे. जिसको देख उनके माता-पिता काफी चिंतित रहते थे. उनको लगता था कि उनका बच्चा सिर्फ पढ़ाई में ही न रह जाए. इसलिए उन्होंने जेफ को फुटबॉल खेलने के लिए प्रेरित किया. सबसे पहले जेफ ने प्रिस्टन यूनिवर्सिटी से फिजिक्स में पढ़ाई की जिसके बाद उन्होंने बीच में डिग्री छोड़ कम्प्यूटर साइंस और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना शुरू कर दिया.
वॉरेन बफे को पछाड़कर दुनिया में तीसरे सबसे धनी व्यक्ति बने अमेजन के जेफ बेजोस

गैराज में शुरू की कंपनी
जेफ को हमेशा ही कुछ अलग करने का मन था. पढ़ाई के बाद उन्होंने कई जगह जॉब की. लेकिन उनका मन नहीं लगा. सबसे पहले उन्होंने अपना खुद का काम गैराज में शुरू किया. बिजनेस चल पड़ा तो उन्होंने कंपनी को नाम देना का सोचा. सबसे पहले उन्होंने कडाब्रा और फिर रेलेंटसेस डॉट कॉम जैसे नाम सोचे लेकिन उन्हें खारिज कर दिया गया.
अमेजन करेगी भारत में और 3 अरब डॉलर निवेश: जेफ बेजोस
जिसके बाद उन्होंने साउथ अमेरिकी नदी अमेजन से प्रेरित होकर उन्होंने कंपनी का नाम अमेजन रखा जिस पर मुहर लग गई. 2007 में कंपनी को बड़ी उप्लब्धि हासिल की. ऑनलाइन बिजनेस में उनकी कंपनी ब्रांड बन चुकी थी. उसके बाद जेफ ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और कंपनी को आगे बढ़ाते चले गए और आज उनकी कंपनी का नाम पूरी दुनिया में फेमस है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं