फोटो सौजन्य - ह्यूमन्स ऑफ पाकिस्तान
एक पाकिस्तानी पति ने अपनी पत्नी की याद में एक खूबसूरत सा संदेश दिया है जो इन दिनों फेसबुक पर वायरल हो रहा है। गुरुवार को ह्यूमंस ऑफ़ पाकिस्तान के फेसबुक पेज पर ये छोटी सी लवस्टोरी पोस्ट की गई है जिसे अब तक 11 हज़ार से ज्यादा लोग शेयर कर चुके हैं।
इस कहानी के नायक हैं एक बुज़ुर्ग शख्स हैं जिन्होंने दुनिया भर के पतियों को अपनी बीवियों की इज़्जत और प्यार करने का संदेश दिया है। इनकी पत्नी एक गंभीर बीमारी से पीड़ित थी जिन्हें बहुत कोशिशों के बाद भी नहीं बचाया जा सका। ये लिखते हैं, ‘जब हम साथ थे तब मुझे कभी भी इसका अंदाज़ा नहीं हुआ कि वो मेरे लिए इतनी अहमियत रखती है लेकिन उसकी मौत ने मेरी दुनिया उजाड़ दी। मैं उससे इतना प्यार करता था कि हमारे बीच कभी भी किसी बात को लेकर तनाव या झगड़ा नहीं हुआ।’
पवित्र कुरान में दी गई सीख की मिसाल देते हुए लिखते हैं, "कुरान में भी ये कहा गया है कि परिवार के पालन-पोषण की ज़िम्मेदारी परिवार के पुरुष की होती है। पैगंबर मोहम्मद भी यही कहते हैं कि अगर कोई महिला पैसे कमाती है और उसे अपने बच्चों पर खर्च करती है तो वो बच्चों पर किया गया परोपकार है। अगर वो अपने बच्चों को खाना खिलाती है तो अपने पति से इसकी कीमत मांग सकती है क्योंकि वो उसके बच्चे का ख्याल रख रही है। फिर किस आधार पर पुरुषों को लगता है कि वे औरतों के साथ बुरा बर्ताव कर सकते हैं।’
ये अपनी पत्नी के बारे में बताते हैं कि "हमारी शादीशुदा ज़िंदगी 27 साल दो महीने तक चली, वो बीमार थी...डॉक्टर उसे बचाने की लाख़ कोशिशों के बाद भी असफल रहे। आज मैं बिल्कुल अकेला हूं लेकिन मुझे विश्वास है कि अगले जन्म में भी हम साथ होंगे। मैं बस यही चाहता हूं कि वो जहां भी हो खुश हों, उनके बगैर मैं एक अधुरी ज़िंदगी जी रहा हूं।" दुनिया के सभी शौहरों को उनकी सलाह है कि अपनी पत्नियों को रानी की तरह रखें, आपको नहीं पता कि आप उनपर कितने ज्य़ादा निर्भर हैं और उनके न रहने पर आप कितना अकेलापन महसूस करेंगे। पढ़िए पूरा संदेश -
इस कहानी के नायक हैं एक बुज़ुर्ग शख्स हैं जिन्होंने दुनिया भर के पतियों को अपनी बीवियों की इज़्जत और प्यार करने का संदेश दिया है। इनकी पत्नी एक गंभीर बीमारी से पीड़ित थी जिन्हें बहुत कोशिशों के बाद भी नहीं बचाया जा सका। ये लिखते हैं, ‘जब हम साथ थे तब मुझे कभी भी इसका अंदाज़ा नहीं हुआ कि वो मेरे लिए इतनी अहमियत रखती है लेकिन उसकी मौत ने मेरी दुनिया उजाड़ दी। मैं उससे इतना प्यार करता था कि हमारे बीच कभी भी किसी बात को लेकर तनाव या झगड़ा नहीं हुआ।’
पवित्र कुरान में दी गई सीख की मिसाल देते हुए लिखते हैं, "कुरान में भी ये कहा गया है कि परिवार के पालन-पोषण की ज़िम्मेदारी परिवार के पुरुष की होती है। पैगंबर मोहम्मद भी यही कहते हैं कि अगर कोई महिला पैसे कमाती है और उसे अपने बच्चों पर खर्च करती है तो वो बच्चों पर किया गया परोपकार है। अगर वो अपने बच्चों को खाना खिलाती है तो अपने पति से इसकी कीमत मांग सकती है क्योंकि वो उसके बच्चे का ख्याल रख रही है। फिर किस आधार पर पुरुषों को लगता है कि वे औरतों के साथ बुरा बर्ताव कर सकते हैं।’
ये अपनी पत्नी के बारे में बताते हैं कि "हमारी शादीशुदा ज़िंदगी 27 साल दो महीने तक चली, वो बीमार थी...डॉक्टर उसे बचाने की लाख़ कोशिशों के बाद भी असफल रहे। आज मैं बिल्कुल अकेला हूं लेकिन मुझे विश्वास है कि अगले जन्म में भी हम साथ होंगे। मैं बस यही चाहता हूं कि वो जहां भी हो खुश हों, उनके बगैर मैं एक अधुरी ज़िंदगी जी रहा हूं।" दुनिया के सभी शौहरों को उनकी सलाह है कि अपनी पत्नियों को रानी की तरह रखें, आपको नहीं पता कि आप उनपर कितने ज्य़ादा निर्भर हैं और उनके न रहने पर आप कितना अकेलापन महसूस करेंगे। पढ़िए पूरा संदेश -
"Our marriage lasted for 27 years and 2 months. She was sick. The gynaecologist was trying her best to save her life....
Posted by Humans of Pakistan on Thursday, 9 July 2015
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं