विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2020

जमीन पर सोते हुए दो पुलिस वालों की फोटो हुई वायरल, ट्विटर पर लोगों ने कहा- 'थैंक्यू Warriors'

इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर दो पुलिस (Police) वालों की फोटो काफी वायरल हो रही है.

जमीन पर सोते हुए दो पुलिस वालों की फोटो हुई वायरल, ट्विटर पर लोगों ने कहा- 'थैंक्यू Warriors'

सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों दो पुलिस (Police) वालों की फोटो काफी वायरल हो रही है. इस फोटो को अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के आईपीएस (IPS) ऑफिसर, डिप्टी जनरल ऑफ (DGP) पुलिस मधुर वर्मा (Madhur Verma) ने शेयर किया है. मधुर वर्मा (Madhur Verma) ने इसे शेयर करते हुए लिखा- कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के दौरान काम करते हुए दो 'कोरोना वॉरियर्स'. सोशल मीडिया पर शेयर होते ही यह फोटो वायरल हो गई और लोग इसपर थैंक्यू कोरोना वॉरियर्स (Corona Warriors) कमेंट कर रहे हैं.  इस वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए वर्मा ने लिखा- COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में पुलिस वाले अपने घर से दूर 24 घंटा ड्यूटी पर तैनात हैं. उनके इस समर्पण के लिए बहुत बहुत धन्यवाद. आप एक पुलिसावाले हैं तो इससे आरामदायक बिस्तर और कुछ नहीं हो सकता. हमें इनपर गर्व हैं, #CoronaWarriors

जैसा कि आपको पता है कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में डॉक्टर्स के साथ-साथ पुलिस वाले भी कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं. पूरे देश में लॉकडाउन लागू है और इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को शहरों, कस्बों, गली- मुहल्ले में लागू करवाने के लिए 24 घंटे पुलिस की तैनाती सड़कों पर कर दी गई है. ताकि लोगों को इस संक्रमण से बचाया जा सके.

सोशल मीडिया पर शेयर होते ही इसे अबतक 29,000 से अधिक 'लाइक' और 5,000 से अधिक 'रीट्वीट' मिल चुके हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, इन दो पुलिस की तारीफ की साथ ही इस कोरोनावायरस महामारी के दौरान काम करने के लिए पुलिस को धन्यवाद दिया है.

बता दें कि इससे पहले सोशल मीडिया पर 'कोरोना वरियर्स' की तस्वीरें वायरल हो चुकी है. जिसमें एक पुलिस वाला खाना खा रहा था, और उसकी छोटी सी बच्ची उसे दूर खड़े होकर देख रही थी. वहीं एक डॉक्टर की तस्वीर भी वायरल हुई थी जिसमें डॉक्टर अपने घर के बाहर बैठकर चाय पी रहा था और परिवार के सभी सदस्य उसे दूर खड़े होकर देख रहे थे. वहीं एक डॉक्टर की फोटो वायरल हुई थी जिसने अपने कार को ही घर बना लिया था. ताकि यह संक्रमण उनके फैमिली के लोगों में न फैले.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com