सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों दो पुलिस (Police) वालों की फोटो काफी वायरल हो रही है. इस फोटो को अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के आईपीएस (IPS) ऑफिसर, डिप्टी जनरल ऑफ (DGP) पुलिस मधुर वर्मा (Madhur Verma) ने शेयर किया है. मधुर वर्मा (Madhur Verma) ने इसे शेयर करते हुए लिखा- कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के दौरान काम करते हुए दो 'कोरोना वॉरियर्स'. सोशल मीडिया पर शेयर होते ही यह फोटो वायरल हो गई और लोग इसपर थैंक्यू कोरोना वॉरियर्स (Corona Warriors) कमेंट कर रहे हैं. इस वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए वर्मा ने लिखा- COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में पुलिस वाले अपने घर से दूर 24 घंटा ड्यूटी पर तैनात हैं. उनके इस समर्पण के लिए बहुत बहुत धन्यवाद. आप एक पुलिसावाले हैं तो इससे आरामदायक बिस्तर और कुछ नहीं हो सकता. हमें इनपर गर्व हैं, #CoronaWarriors
जैसा कि आपको पता है कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में डॉक्टर्स के साथ-साथ पुलिस वाले भी कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं. पूरे देश में लॉकडाउन लागू है और इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को शहरों, कस्बों, गली- मुहल्ले में लागू करवाने के लिए 24 घंटे पुलिस की तैनाती सड़कों पर कर दी गई है. ताकि लोगों को इस संक्रमण से बचाया जा सके.
Isn't comfortable bed and an eight hour sleep such a luxury ?
— Madhur Verma (@IPSMadhurVerma) April 24, 2020
Yes it is... if you are a cop !
Proud of these #CoronaWarriors pic.twitter.com/3H9ZrZupNp
सोशल मीडिया पर शेयर होते ही इसे अबतक 29,000 से अधिक 'लाइक' और 5,000 से अधिक 'रीट्वीट' मिल चुके हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, इन दो पुलिस की तारीफ की साथ ही इस कोरोनावायरस महामारी के दौरान काम करने के लिए पुलिस को धन्यवाद दिया है.
a big salute to true warrior let's always respect nd support them????????
— Uma j (@sona7777) April 24, 2020
God bless our corona warriors. Grateful for their selfless and much needed services.
— J P Joshi (@JPJoshi1) April 24, 2020
बता दें कि इससे पहले सोशल मीडिया पर 'कोरोना वरियर्स' की तस्वीरें वायरल हो चुकी है. जिसमें एक पुलिस वाला खाना खा रहा था, और उसकी छोटी सी बच्ची उसे दूर खड़े होकर देख रही थी. वहीं एक डॉक्टर की तस्वीर भी वायरल हुई थी जिसमें डॉक्टर अपने घर के बाहर बैठकर चाय पी रहा था और परिवार के सभी सदस्य उसे दूर खड़े होकर देख रहे थे. वहीं एक डॉक्टर की फोटो वायरल हुई थी जिसने अपने कार को ही घर बना लिया था. ताकि यह संक्रमण उनके फैमिली के लोगों में न फैले.
Nothing to proud of here. It's a matter of shame that police is under provisioned. We must stop celebrating misery.
— Abhinav Prakash (@Abhina_Prakash) April 24, 2020
How about providing mobile bunkers? I am sure that would be really and truly helpful.
— Swaroop Rawal (@YoSwaroop) April 24, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं