
अब्दुल की पेन बेचते हुए यह तस्वीर हुई वायरल, मिली मदद
हर कहानी का अंत खूबसूरत नहीं होता। लेकिन कुछ कहानियों का जरूर होता है। लेबनान में बेरूत की सड़कों पर सीरिया से आया शरणार्थी अब्दुल व्यक्ति पेन बेच रहा था। उसकी बेटी रीम उस वक्त उसके कंधे पर सो रही थी। उस दौरान उसकी तस्वीर एक्टिवस्ट गिसर साइमनरसन (Gissur Simonarson) ने खींच ली और ट्विटर पर पोस्ट कर दी।
25 अगस्त को पोस्ट की गई इस तस्वीर के साथ नॉर्वे के इस एक्टिविस्ट ने लिखा-
इसके बाद उनकी टाइमलाइन पर कई लोगों द्वारा मदद की पेशकश की गई। उन्होंने यह तस्वीर फिर से पोस्ट की और लोगों से अपील की कि उसे ढूंढें ताकि उसकी मदद की जा सके।
#BuyPens नाम से ट्विटर अकाउंट क्रिएट किया गया। 30 मिनट में ही 5 हजार डॉलर तक इकट्ठा हो गए। शुक्रवार सुबह तक डोनेशन 38 हजार डॉलर तक हो गई थी।

अब्दुल के बारे में पता चला कि वह सीरिया का रहने वाला शरणार्थी है जो दमासकस के यारमॉक कैंप में रह रहा है। जिस बच्ची के साथ उसकी तस्वीर वायरल हुई है उसके अलावा उसका एक बेटा भी है।
अगर आप भी अब्दुल की मदद करना चाहते हों तो यहां क्लिक कर डोनेट करें
25 अगस्त को पोस्ट की गई इस तस्वीर के साथ नॉर्वे के इस एक्टिविस्ट ने लिखा-
#BuyPens नाम से ट्विटर अकाउंट क्रिएट किया गया। 30 मिनट में ही 5 हजार डॉलर तक इकट्ठा हो गए। शुक्रवार सुबह तक डोनेशन 38 हजार डॉलर तक हो गई थी।
अब्दुल के बारे में पता चला कि वह सीरिया का रहने वाला शरणार्थी है जो दमासकस के यारमॉक कैंप में रह रहा है। जिस बच्ची के साथ उसकी तस्वीर वायरल हुई है उसके अलावा उसका एक बेटा भी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं