फ्लोरिडा स्थित समुद्र तट पर एक पक्षी अपने चूजे को सिगरेट का टुकड़ा खिलाते हुए तस्वीर कैमरे में कैद हो गई. दिल दहला देने वाली इस तस्वीर को लार्गो की निवासी करेन मसून द्वारा क्लिक की गई है, जिसे उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया. यह तस्वीर अब दुनियाभर में वायरल हो चुकी है. करेन ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए अपील की, यदि आप बीच पर जाते हैं तो इसे साफ रखे और इस जगह को अपना ऐश-ट्रे मत समझे.
फिनटेक, स्टार्ट-अप को बजट में कर रियायत, कोष उपलब्धता, डिजटलीकरण को बढ़ावा मिलने की उम्मीद
लोकल रिपोर्ट्स के मुताबिक इस तस्वीर को करीब एक हफ्ते पहले पाइनलाज काउंटी के सेंट पीट्स बीच पर क्लिक की गई. करेन ने कहा, 'मैंने पक्षी को चूजे को कुछ देते हुए देखा था. मुझे यह पता था कि वह मछली नहीं थी, लेकिन मैं यह नहीं बता सकती कि वह क्या था?' उन्होंने यह तब बताया जब वह तस्वीर खींचने के बाद अपने घर पर गई और कम्प्यूटर पर इस तस्वीर को अच्छे से देखा. बाद में उन्हें एहसास हुआ कि वह सिगरेट का टुकड़ा था.
'स्पाइसजेट' का विमान एयरपोर्ट पर फिसला, मुख्य रनवे बंद, 52 फ्लाइट्स कैंसिल तो 54 को किया डायवर्ट
मेसन ने फेसबुक पर लिखा, 'अगर आप सिगरेट पीते हैं तो कृपया उसके टुकड़े को वहां मत छोड़े.' उन्होंने फेसबुक पर ब्लैक स्कीमर पक्षी को अपने चूजे को सिगरेट के टुकड़े को खिलाते हुए तस्वीर पोस्ट की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं