कहा जा सकता है कि संन्यास लेने से पहले तो वीरेंद्र सहवाग को सिर्फ वही लोग जानते थे, जो क्रिकेट देखने के शौकीन रहे हैं, लेकिन अब तय है कि संन्यास के बाद से कम से कम ट्विटर पर उन्हें हर कोई जानता है, भले ही वह क्रिकेट का फैन रहा हो या नहीं... कभी वह अपने पुराने साथियों या नए खिलाड़ियों को कतई अनूठे अंदाज़ में जन्मदिन या किसी खास उपलब्धि की बधाई देकर ट्विटर पर छा जाते हैं, तो कभी किसी छिद्रान्वेषी और 'बुरी तरह कुढ़े' हुए पत्रकार को 'दो टूक' जवाब देकर अपने चाहने वालों का दिल जीत लेते हैं...
गुरुवार को ही भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली को नाम बदलने की सलाह देकर उन्होंने अपने चाहने वालों को खुश किया था, और शुक्रवार को एक बार फिर उन्होंने एक मज़ेदार ट्वीट किया अपनी पत्नी आरती के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देने के लिए, जिसे उनके चाहने वालों ने बेहद पसंद किया है... इस बार चूंकि उन्होंने अपनी पत्नी को बधाई दी है, इसलिए शायद वीरू ने भी ध्यान रखा कि उनके 'ह्यूमर' का स्तर बाकी सभी को दी गई बधाई से बेहतर हो...
इस ट्वीट में वीरू ने आरती को 'बीवी जी' के नाम से संबोधित कर जन्मदिन की बधाई दी, और उन्हें '16 दिसंबर' शीर्षक से बनी एक फिल्म के बारे में याद दिलाया... लेकिन वीरू यहीं नहीं रुके, और इसके बाद उन्होंने वैसी ही एक लाइन पत्नी के लिए भी लिखी, जैसी वह अपने मित्रों के लिए लिखते रहे हैं, और जिनके लिए वह बेहद पसंद किए जाते हैं... उन्होंने लिखा, "सच्चा प्यार और 100 का नोट मुश्किल से मिलता है..."
Happy Birthday Biwi ji @AartiSehwag .#16December ,already a movie on your date of birth.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) December 16, 2016
Sachha pyaar aur 100 ka note Mushkil Se milta hai. pic.twitter.com/KJHTiHCAyh
बस, फिर क्या था... वीरू के चाहने वालों ने इस ट्वीट को इतना पसंद किया कि लगभग छह घंटे पहले किए गए पोस्ट को यह ख़बर लिखे जाने तक 7,600 से ज़्यादा लाइक मिल चुके थे, और इसे 1,000 से ज़्यादा बार रीट्वीट किया जा चुका था... प्रशंसकों ने ढेरों जवाब भी दिए हैं, जिनमें से कुछ सचमुच बहुत मज़ेदार हैं...
@virendersehwag @AartiSehwag क्रश वाला प्यार और ATM से पैसा किस्मत वालो को मिलता है
— shubham choudhary (@shubhamc81) December 16, 2016
शुभम चौधरी ने मिलती-जुलती लाइन का इस्तेमाल कर वीरू का साथ देने की कोशिश की, और लिखा, "क्रश वाला प्यार और ATM से पैसा किस्मत वालों को मिलता है..."
@virendersehwag @AartiSehwag Happy birthday .! Sau ke note se compare Kar daala.. Dhutt tere ki!!!!!!!
— krishnaisfaith (@atrivandi) December 16, 2016
एक अन्य ट्विटर यूज़र ने सच्चे प्यार की तुलना सौ रुपये के नोट से किए जाने पर मुंह बिचकाया, और कहा, "धत्त तेरे की..."
@virendersehwag Nailed it. Many many happy returns of the day bhabi ji @AartiSehwag - Wish aap Viru paaji ki harroj aarti karein.
— JaiD. (@iJaiDeep_) December 16, 2016
जयदीप का कहना था, "बिल्कुल सही... " इसके अलावा जयदीप ने यह उम्मीद भी जताई कि वीरेंद्र सहवाग की पत्नी रोज़ उनकी 'आरती उतारें...'
@virendersehwag Happy Birthday @aartisehwag Bhabhiji 100 Ka Note To Mil Jayega But Kahi Nahi Milega Duja Aapke Jaise Jodi Shandaar
— नितेश सहवाग राजवाड़े (@NiteShRajwade19) December 16, 2016
नितेश नामक यूज़र ने वीरू की पत्नी से कहा है कि सौ का नोट तो फिर भी मिल जाएगा, लेकिन आप दोनों जैसी जोड़ी कहीं नहीं मिल सकती... इन सभी के अलावा बहुत-से वीरू प्रशंसक यूज़रों ने अपने-अपने तरीके से 'पाजी' को बधाई दी है, लेकिन कोई भी 'ह्यूमर' को उस स्तर तक नहीं पहुंचा पाया, जिस स्तर तक वीरेंद्र सहवाग खुद उसे ले जाते हैं...
@virendersehwag @AartiSehwag My wifey's bday is coming soon. I'm copying this one "Sachha pyaar aur 100 ka note Mushkil Se milta hai"
— Raviraj Arora (@lucky2201983) December 16, 2016
@virendersehwag @AartiSehwag and irony is "16 December" movie was full of suspense
— MD ZEESHAN SIDDIQUE (@mdzeeshansid) December 16, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं