विज्ञापन
This Article is From Dec 16, 2016

जब वीरेंद्र सहवाग ने पत्नी आरती सहवाग को भी अपने स्टाइल में ही दी जन्मदिन की बधाई

जब वीरेंद्र सहवाग ने पत्नी आरती सहवाग को भी अपने स्टाइल में ही दी जन्मदिन की बधाई
नई दिल्ली: जब तक भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग टीम में रहे, उनके बल्ले ने कभी भी दर्शकों की ऊपर की सांस ऊपर, और नीचे की सांस नीचे करने में कोई कसर नहीं छोड़ी... और जब से उन्होंने संन्यास लिया है, उनके ट्वीट भी बिल्कुल वही काम कर रहे हैं... पहले उनके चौके-छक्के देखने वालों को बेहद आनंदित करते थे, और अब उनके 'ह्यूमर' से भरे ट्वीट रोज़ाना आनंद की नई-नई परिभाषा गढ़ रहे हैं...

कहा जा सकता है कि संन्यास लेने से पहले तो वीरेंद्र सहवाग को सिर्फ वही लोग जानते थे, जो क्रिकेट देखने के शौकीन रहे हैं, लेकिन अब तय है कि संन्यास के बाद से कम से कम ट्विटर पर उन्हें हर कोई जानता है, भले ही वह क्रिकेट का फैन रहा हो या नहीं... कभी वह अपने पुराने साथियों या नए खिलाड़ियों को कतई अनूठे अंदाज़ में जन्मदिन या किसी खास उपलब्धि की बधाई देकर ट्विटर पर छा जाते हैं, तो कभी किसी छिद्रान्वेषी और 'बुरी तरह कुढ़े' हुए पत्रकार को 'दो टूक' जवाब देकर अपने चाहने वालों का दिल जीत लेते हैं...

गुरुवार को ही भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली को नाम बदलने की सलाह देकर उन्होंने अपने चाहने वालों को खुश किया था, और शुक्रवार को एक बार फिर उन्होंने एक मज़ेदार ट्वीट किया अपनी पत्नी आरती के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देने के लिए, जिसे उनके चाहने वालों ने बेहद पसंद किया है... इस बार चूंकि उन्होंने अपनी पत्नी को बधाई दी है, इसलिए शायद वीरू ने भी ध्यान रखा कि उनके 'ह्यूमर' का स्तर बाकी सभी को दी गई बधाई से बेहतर हो...

इस ट्वीट में वीरू ने आरती को 'बीवी जी' के नाम से संबोधित कर जन्मदिन की बधाई दी, और उन्हें '16 दिसंबर' शीर्षक से बनी एक फिल्म के बारे में याद दिलाया... लेकिन वीरू यहीं नहीं रुके, और इसके बाद उन्होंने वैसी ही एक लाइन पत्नी के लिए भी लिखी, जैसी वह अपने मित्रों के लिए लिखते रहे हैं, और जिनके लिए वह बेहद पसंद किए जाते हैं... उन्होंने लिखा, "सच्चा प्यार और 100 का नोट मुश्किल से मिलता है..."
 
बस, फिर क्या था... वीरू के चाहने वालों ने इस ट्वीट को इतना पसंद किया कि लगभग छह घंटे पहले किए गए पोस्ट को यह ख़बर लिखे जाने तक 7,600 से ज़्यादा लाइक मिल चुके थे, और इसे 1,000 से ज़्यादा बार रीट्वीट किया जा चुका था... प्रशंसकों ने ढेरों जवाब भी दिए हैं, जिनमें से कुछ सचमुच बहुत मज़ेदार हैं...
 
शुभम चौधरी ने मिलती-जुलती लाइन का इस्तेमाल कर वीरू का साथ देने की कोशिश की, और लिखा, "क्रश वाला प्यार और ATM से पैसा किस्मत वालों को मिलता है..."
 
एक अन्य ट्विटर यूज़र ने सच्चे प्यार की तुलना सौ रुपये के नोट से किए जाने पर मुंह बिचकाया, और कहा, "धत्त तेरे की..."
 
जयदीप का कहना था, "बिल्कुल सही... " इसके अलावा जयदीप ने यह उम्मीद भी जताई कि वीरेंद्र सहवाग की पत्नी रोज़ उनकी 'आरती उतारें...'
 
नितेश नामक यूज़र ने वीरू की पत्नी से कहा है कि सौ का नोट तो फिर भी मिल जाएगा, लेकिन आप दोनों जैसी जोड़ी कहीं नहीं मिल सकती... इन सभी के अलावा बहुत-से वीरू प्रशंसक यूज़रों ने अपने-अपने तरीके से 'पाजी' को बधाई दी है, लेकिन कोई भी 'ह्यूमर' को उस स्तर तक नहीं पहुंचा पाया, जिस स्तर तक वीरेंद्र सहवाग खुद उसे ले जाते हैं...
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वीरेंद्र सहवाग, आरती सहवाग, आरती सहवाग का जन्मदिन, वीरेंद्र सहवाग का ट्वीट, ट्विटर पर वीरेंद्र सहवाग, Virender Sehwag, Aarti Sehwag, Aarti Sehwag Birthday, Virender Sehwag Tweet, Virender Sehwag On Twitter
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com