विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2014

शूटिंग प्रशिक्षु ने गलती से दबाया ट्रिगर, प्रशिक्षक की मौत

शूटिंग प्रशिक्षु ने गलती से दबाया ट्रिगर, प्रशिक्षक की मौत
फोटो सौजन्य : एपी
वाशिंगटन:

अमेरिका में शूटिंग सीख रही नौ वर्षीय लड़की ने प्रशिक्षण के  दौरान दुर्घटनावश बंदूक का ट्रिगर दबा दिया, जिससे बंदूक के निशाने पर खड़े प्रशिक्षण की मौत हो गई।

सीएनएन ने बताया कि घटना सोमवार सुबह गन रेंज एरिजोना में घटी, जहां लास वेगास के पर्यटक आकर ठहरते हैं।

चार्लीज वाक्का नाम के शूटिंग प्रशिक्षक के सिर में दुर्घटनावश गोली लगी, जब वह एक लड़की को यह समझा रहे थे कि इजरायल निर्मित नौ मिलीमीटर की सबमशीन गन को कैसे चलाते हैं।

लड़की ने जैसे ही बंदूक का ट्रिगर दबाया बंदूक उसके बांए हाथ से फिसल कर वाक्का की तरफ मुड़ गई, जो पास ही खड़े थे।

बंदूक विशेषज्ञों ने बुधवार को कहा कि छोटे बच्चों को सबमशीनगन के बजाय सिंगल शॉट फायरआर्म्स से शूटिंग सिखाया जाना चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा कि सुरक्षित प्रशिक्षण, शूटिंग प्रशिक्षक की योग्यता और अनुभव से भी जुड़ा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शूटिंग प्रशिक्षण के दौरान हादसा, अमेरिका में शूटिंग प्रशिक्षण, Accident During Shooting Training In America, Shooting Training In America
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com