अंतरराष्ट्रीय अध्ययन के मुताबिक, दिल्ली में हर रोज एयर पलूशन से लगभग 80 लोगों की मौत
नई दिल्ली:
आप दिल्ली में रहते हों या नहीं लेकिन यह आंकड़े आपको हैरान भी करेंगे और परेशान भी। एक अंतरराष्ट्रीय अध्ययन में कहा गया है कि दिल्ली में हर रोज एयर पलूशन से लगभग 80 लोगों की मौत होती है। केंद्र सरकार की ओर से ये आंकड़े जारी कल राज्य सभा में जारी किए।
राज्य सभा में पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने दिल्ली में बढ़ते पलूशन को लेकर दिए गए जवाब कहा कि प्रदूषित वायु बीमारियों और समयपूर्व मौत के लिए जिम्मेदार सबसे बड़े कारकों में से एक है।
मंत्री ने कहा कि हाल में जारी किए गए एक अंतरराष्ट्रीय अध्ययन में दावा किया गया है कि प्रदूषित वायु के कारण दिल्ली में प्रतिदिन लगभग 80 लोगों की मौत होती है। अध्ययन में दिए गए समयपूर्व मरने वालों की संख्या तर्कसाध्य अनुमान और संबंधित आंकड़ों पर आधारित है।
सरकार ने इस संबंध में दिल्ली 2003-2005 के दौरान में दो अध्ययन स्पॉनसर किए थे। अध्ययन से संकेत मिलता है कि क्रोमोसोम और डीएनए के डैमेज होने का संबंध प्रदूषण से है जो विभिन्न रोगों के जोखिम को बढ़ाता है।
राज्य सभा में पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने दिल्ली में बढ़ते पलूशन को लेकर दिए गए जवाब कहा कि प्रदूषित वायु बीमारियों और समयपूर्व मौत के लिए जिम्मेदार सबसे बड़े कारकों में से एक है।
मंत्री ने कहा कि हाल में जारी किए गए एक अंतरराष्ट्रीय अध्ययन में दावा किया गया है कि प्रदूषित वायु के कारण दिल्ली में प्रतिदिन लगभग 80 लोगों की मौत होती है। अध्ययन में दिए गए समयपूर्व मरने वालों की संख्या तर्कसाध्य अनुमान और संबंधित आंकड़ों पर आधारित है।
सरकार ने इस संबंध में दिल्ली 2003-2005 के दौरान में दो अध्ययन स्पॉनसर किए थे। अध्ययन से संकेत मिलता है कि क्रोमोसोम और डीएनए के डैमेज होने का संबंध प्रदूषण से है जो विभिन्न रोगों के जोखिम को बढ़ाता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं