दुनिया का सबसे महंगा जूता
नई दिल्ली:
दुबई की एक जूते बनाने वाली कंपनी का दावा है कि उसने दुनिया का सबसे महंगा जूता यानी स्टिलेटोज़ बनाए हैं. सोने, सिल्क और सैकड़ों हीरो से बने इस सैंडल की कीमत 17 मिलियन डॉलर बताई गई है. यानी भारतीय रुपये में इसकी कीमत होगी 1,23,36,98,500 (1 अरब 23 करोड़ 36 लाख 98 हज़ार 500 रुपये (123 करोड़ से ज़्यादा)).
इस कपंनी का नाम है Jada Dubai. इस डिज़ाइन हाउस ने 26 सितंबर को ही अपना ये खास स्पार्किंग डायमंड वाला गोल्ड पेटेंट लैदर स्टिलेटोज़ दुनिया को दिखाया. इस स्टिलेटोज़ में जड़ा बड़ा हीरा 15 कैरेट डी-शेप वाला डायमंड है.
सोनम कपूर की शादी की अंगूठी की कीमत सुन आप भी रह जाएंगे हैरान
वीडियो में देखें ये 123 करोड़ के शूज़
इस डिज़ाइन हाउस के सप्लायर पैशन जूलर्स के चीफ एग्ज़ीक्यूटिव हेमंत कमरचंदानी का कहना है कि दुबई अरबपतियों और खरबपतियों का देश है...इसी वजह से हमें इस मार्केट से बहुत उम्मीद है.
ये स्टिलेटोज़ फिलहाल यूरोपियन साइज़ 36 (US 5.5, UK 3.5) में है और क्लाइंट के मुताबिक इसे बनाया जा सकता है. इस स्टिलेटोज़ के लिए खरीददार को पूरा रिटेल प्राइस देना होगा.
आपको बता दें, अरबपतियों का देश होने के साथ-साथ दुबई एक फैशन हब भी है. यहां साल में दो बार होने वाला Arab Fashion Week काफी पॉपुलर है. इसके साथ ही यहां साल 2017 में 16 मिलियन टूरिस्ट दुबई घूमने भी आए थे, जिस लिहाज से यह अच्छा शॉपिंग प्लेस है.
Neha Dhupia बनीं Mrs. Bedi, पहना इतना कीमती लहंगा
इस कपंनी का नाम है Jada Dubai. इस डिज़ाइन हाउस ने 26 सितंबर को ही अपना ये खास स्पार्किंग डायमंड वाला गोल्ड पेटेंट लैदर स्टिलेटोज़ दुनिया को दिखाया. इस स्टिलेटोज़ में जड़ा बड़ा हीरा 15 कैरेट डी-शेप वाला डायमंड है.
सोनम कपूर की शादी की अंगूठी की कीमत सुन आप भी रह जाएंगे हैरान
वीडियो में देखें ये 123 करोड़ के शूज़
इस डिज़ाइन हाउस के सप्लायर पैशन जूलर्स के चीफ एग्ज़ीक्यूटिव हेमंत कमरचंदानी का कहना है कि दुबई अरबपतियों और खरबपतियों का देश है...इसी वजह से हमें इस मार्केट से बहुत उम्मीद है.
ये स्टिलेटोज़ फिलहाल यूरोपियन साइज़ 36 (US 5.5, UK 3.5) में है और क्लाइंट के मुताबिक इसे बनाया जा सकता है. इस स्टिलेटोज़ के लिए खरीददार को पूरा रिटेल प्राइस देना होगा.
आपको बता दें, अरबपतियों का देश होने के साथ-साथ दुबई एक फैशन हब भी है. यहां साल में दो बार होने वाला Arab Fashion Week काफी पॉपुलर है. इसके साथ ही यहां साल 2017 में 16 मिलियन टूरिस्ट दुबई घूमने भी आए थे, जिस लिहाज से यह अच्छा शॉपिंग प्लेस है.
Neha Dhupia बनीं Mrs. Bedi, पहना इतना कीमती लहंगा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं