पिछले साल जुलाई में वैश्विक शक्तियों के साथ हुए परमाणु समझौते के लागू होने के बाद ईरान पर लगे प्रतिबंध हटा लिए गए हैं और इसके साथ ही देश ने अपने अंतरराष्ट्रीय अकेलापन को खत्म करने की दिशा में एक बड़ा कदम बढ़ा लिया है। साल 2013 में हसन रुहानी ने ईरान के राष्ट्रपति बनने के बाद 14 जुलाई के वियना समझौते की दिशा में बेहद कठिन राजनयिक प्रयास शुरू करने में मदद की थी। रुहानी ने शनिवार को कहा कि यह ‘धर्यवान देश ईरान’ के लिए एक ‘बड़ी जीत’ है।
समझौते का ‘क्रियान्वयन दिवस’ अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी की ओर से यह कहे जाने के बाद आया है कि उसके ‘निरीक्षकों ने जमीनी स्तर पर यह प्रमाणित किया है कि ईरान ने समझौते के तहत वर्णित सभी उपाय किए हैं।’ छह वैश्विक शक्तियों का प्रतिनिधित्व करते हुए यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रमुख फेडेरिका मोघेरिनी ने कहा कि इसके परिणामस्वरूप ‘ईरान के परमाणु कार्यक्रम से जुड़े बहुपक्षीय और राष्ट्रीय आर्थिक एवं वित्तीय प्रतिबंध हटा लिए गए हैं।’ इनमें ईरान की जीवन शक्ति कहे जाने वाले तेल निर्यात पर लगे प्रतिबंध भी शामिल होंगे और साथ ही आठ करोड़ की आबादी वाले देश के लिए कारोबार के दरवाज़े भी खोल दिए जाएंगे। रुहानी ने इस वर्ष को अपने देश के लिए ‘समृद्धि का साल’ बताया है।
बंदियों की रिहाई
इस घोषणा के बाद ईरान और अमेरिका के बीच संबंधों पर जमी बर्फ पिघलने के एक अन्य संकेत के तहत दोनों देशों द्वारा एक-दूसरे के बंदियों को रिहा करने की भी खबर आई। ईरान द्वारा उठाए गए कदमों में उसके दो तिहाई यूरेनियम अपकेंद्रण यंत्रों की कटौती करना, यूरेनियम के अपने भंडार को कम करना और ईरान को हथियारों के स्तर के प्लूटोनियम उपलब्ध करा पाने में सक्षम अराक संयंत्र का मूल हिस्सा हटाना शामिल है।
ईरान हमेशा परमाणु हथियार चाहने की बात से इंकार करता रहा है और कहा है कि उसकी गतिविधियां बिजली उत्पादन जैसे शांतिपूर्ण कार्यों के लिए हैं। इस मौके पर अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने वियना में कहा ‘आज अमेरिका, हमारे मित्र और पश्चिमी एशिया में हमारे सहयोगी और पूरी दुनिया सुरक्षित है क्योंकि परमाणु हथियारों का खतरा कम हो गया है।’ संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने कहा कि यह ‘एक अहम उपलब्धि है, जो प्रतिबद्धताओं का पालन करने के लिए सभी पक्षों द्वारा अच्छे इरादे के साथ किए गए प्रयास को दर्शाती है।’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं