विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2014

भारत को उसके तरीके से कश्मीर मुद्दा हल नहीं करने देंगे : पाकिस्तान

भारत को उसके तरीके से कश्मीर मुद्दा हल नहीं करने देंगे : पाकिस्तान
सरताज अजीज की फाइल तस्वीर
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विदेश मामलों और राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा है कि उनका देश भारत को उसके तरीके से कश्मीर मुद्दा हल नहीं करने देगा।

अजीज ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा, भारत कश्मीर विवाद का हल अपने तरीके से चाहता है और पाकिस्तान भारत की इस कोशिश को सफल नहीं होने देगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की शांति की इच्छा को उसकी कमजोरी समझने की भूल नहीं करना चाहिए।

अजीज ने कहा कि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कश्मीर मुद्दा लगातार उठाता रहेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत नियंत्रण रेखा पर शांति का उल्लंघन कर रहा है और पाकिस्तान उसका सिर्फ जवाब दे रहा है। उन्होंने कहा कि कश्मीर पर संयुक्त राष्ट्र के संकल्प अभी भी प्रासंगिक हैं और द्विपक्षीय समझौते उनकी जगह नहीं ले सकते।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कश्मीर मुद्दा, भारत-पाक संबंध, सीमा पर तनाव, सरताज अजीज, Kashmir Issue, Indo-Pak Relations, Tension At Border, Sartaj Aziz
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com