विज्ञापन
This Article is From Oct 04, 2019

जम्मू-कश्मीर पर कौन से 58 देश कर रहे हैं समर्थन? इस सवाल पर आपा खो बैठे पाकिस्तान के विदेश मंत्री

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह मोहम्मद कुरैशी उस समय आपा खो बैठे जब उनसे उन 58 देशों के नाम पूछे गए जो जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान का समर्थन कर रहे हैं.

जम्मू-कश्मीर पर कौन से 58 देश कर रहे हैं समर्थन? इस सवाल पर आपा खो बैठे पाकिस्तान के विदेश मंत्री
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह मोहम्मद कुरैशी
नई दिल्ली:

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह मोहम्मद कुरैशी उस समय आपा खो बैठे जब उनसे उन 58 देशों के नाम पूछे गए जो जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान का समर्थन कर रहे हैं. दरअसल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने दावा किया था कि जम्मू-कश्मीर पर संयुक्त राष्ट्र में मानवाधिकार समिति में उनको 58 देशों का समर्थन मिला हुआ है. इसी मुद्दे पर पाकिस्तान के न्यूज चैनल एक्सप्रेस न्यूज के शो में विदेश मंत्री शाह मोहम्मद कुरैशी लगातार इमरान खान के इस बयान का जिक्र कर रहे थे. इसी पर जब उनसे सवाल पूछ लिया गया तो वह नाराज हो गए और पलटकर सवाल पूछा, 'आप किसके एजेंडे पर काम कर रहे हो? क्या आप मुझे बताएंगे या खुद तय करेंगे कि कौन से देश पाकिस्तान का यूएन में समर्थन कर रहे हैं. आप जो चाहें लिख सकते हैं.

पाकिस्तान का 'भारत फिर हमला करेगा' बयान गैरजिम्मेदाराना, विदेश मंत्रालय ने खारिज किया पाक का दावा

इसके बाद जब फिर उनसे इमरान खान के बयान के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'नहीं नहीं, आप में मुझे वह ट्वीट दिखाइये जो हमने लिखा है न कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने जो लिखा है. आपने मेरा ट्वीट कहा है...आप मुझे दिखाइए...

पाकिस्तान का दावा- भारत बना रहा एक और हमले की योजना, पाक विदेश मंत्री ने तारीख भी बताई...

और जब एंकर की ओर से उनको ट्वीट दिखाया गया तो उन्होंने कहा इसमें कुछ भी गलत नहीं लिखा है. उन्होंने कहा, 'मैं आज भी अपने बयान के साथ खड़ा हूं. इसमें आश्चर्य की क्या बात है...आप किसका एजेंडा चला रहे हैं'?

ड्रोन से भारत हथियार भेज जा रहा है पाकिस्तान​


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com