विज्ञापन
This Article is From Aug 17, 2020

जब कमला हैरिस ने भारत में मौसी से कहा था-अच्‍छी किस्‍मत के लिए मंदिर में नारियल फोड़ना: रिपोर्ट

मीडिया में आई खबर के मुताबिक 2010 के इस वाकये के समय हैरिस कैलिफोर्निया अटॉर्नी जनरल के चुनाव में दावेदारी पेश कर रही थीं.

जब कमला हैरिस ने भारत में मौसी से कहा था-अच्‍छी किस्‍मत के लिए मंदिर में  नारियल फोड़ना: रिपोर्ट
कमला हैरिस की मां मूल रूप से चेन्‍नई (तब मद्रास) की थीं
न्‍यूयॉर्क:

अमेरिका में किसी प्रमुख राजनीतिक दल की तरफ से उप राष्ट्रपति पद के लिये दावेदारी (US Vice presidential candidate)करने वाली भारतीय और अफ्रीकी मूल की पहली अमेरिकी सीनेटर कमला हैरिस (Kamala Harris) ने एक बार भारत में अपनी मौसी से कहा था कि वह उनके अच्छे भविष्य के लिये मंदिर में नारियल (Coconut) फोड़ें. मीडिया में आई खबर के मुताबिक 2010 के इस वाकये के समय हैरिस कैलिफोर्निया अटॉर्नी जनरल के चुनाव में दावेदारी पेश कर रही थीं.हैरिस ने वह चुनाव 0.8 प्रतिशत के अंतर से जीत लिया था.न्यूयॉर्क टाइम्स ने ‘भारत में कमला हैरिस के परिवार ने कैसे उनके मूल्यों को गढ़ने में मदद की' शीर्षक वाले एक लेख में कहा कि जब हैरिस जब कैलिफोर्निया के अटॉर्नी जनरल का चुनाव लड़ रही थीं तो उन्होंने चेन्नई में अपनी मौसी सरला गोपालन से वहां के बसंत नगर इलाके में समुद्र तट के पास स्थित एक मंदिर में नारियल फोड़ने को कहा, जहां वह बचपन में अपने नाना के साथ जाया करती थीं.

कमला हैरिस के लिए भारत में जोश, चेन्नई में दिखे पोस्टर

मौसी ने वहां 108 नारियल फोड़े जाने के लिये रखे. भारतीय अमेरिकियों के एक समूह के समक्ष 2018 में अपने संबोधन के दौरान हैरिस को उद्धृत करते हुए कहा गया, “और यह व्यवस्था करने में पूरा एक दिन लग गया.”न्यूयॉर्क टाइम्स की रविवार को प्रकाशित खबर में कहा गया कि हैरिस की बचपन की सबसे सुनहरी यादों में चेन्नई के बसंत नगर में समुद्र तट के किनारे अपने नाना पीवी गोपालन के साथ सैर करने जाना था.हैरिस के नाना भारत सरकार के अधिकारी थे और हर सुबह वह बसंत नगर में समुद्र के किनारे अपने सेवानिवृत्त दोस्तों से मिला करते थे. 

हैरिस जब बचपन में भारत आती थीं तो वह अपने नाना के साथ समुद्र तट पर जाती थीं. कमला हैरिस ने 2018 के अपने संबोधन में कहा था, “मुझे वह कहानियां याद आती हैं जो वो सुनाते थे, जिस गर्मजोशी से वह लोकतंत्र के महत्व के बारे में बोलते थे.”उन्होंने कहा, “उन पलों को मैं अपने जीवन में परिलक्षित करती हूं और आज मैं जो कुछ भी हूं इस पर उसका सबसे ज्यादा प्रभाव है- उस समय इस बारे में मैं बहुत सजग नहीं थी- लेकिन अपने नाना के साथ बसंत नगर के समुद्र तट पर सैर के दौरान बातों का आज मैं जो हूं उस पर व्यापक प्रभाव है.”राष्ट्रपति पद के लिये डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन ने पिछले हफ्ते तीन नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनावों में अपने साथ उप राष्ट्रपति पद की दावेदारी के लिये 55 वर्षीय कमला हैरिस को चुनकर इतिहास रचा.

प्राइम टाइम : क्या कमला हैरिस अमेरिका की उपराष्ट्रपति बन पाएंगी?

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com