विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2013

मोदी के निमंत्रण को लेकर पैदा भ्रम पर व्हार्टन ने जताया खेद

वाशिंगटन: व्हार्टन स्कूल ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का इस माह के अंत में प्रस्तावित संबोधन रद्द किए जाने पर प्रतिष्ठित व्हार्टन इंडिया इकोनोमिक फोरम (डब्ल्यूआईईएफ) की आयोजन समिति का समर्थन किया है, लेकिन साथ ही कार्यक्रम में बदलाव से पैदा हुई असमंजस की स्थिति के लिए खेद प्रकट किया।

व्हार्टन स्कूल ने एक बयान में कहा, फोरम के छात्र आयोजकों ने नरेंद्र मोदी का प्रस्तावित मुख्य भाषण रद्द किए जाने की घोषणा की है। हम इस फोरम के आयोजन में अपने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हैं, लेकिन कार्यक्रम में बदलाव से पैदा हुई स्थिति के लिए खेद भी प्रकट करते हैं। इस फोरम की शुरुआत 1996 में हुई थी जो पेन्सिलवानिया विश्वविद्यालय के व्हार्टन स्कूल द्वारा आयोजित छात्रों का भारत केंद्रित वार्षिक सम्मेलन है। इस सम्मेलन को भारत केंद्रित सबसे प्रतिष्ठित व्यापार सम्मेलन के तौर पर देखा जाता है।

मोदी को 23 मार्च को फिल्डेल्फिया में होने वाली फोरम की बैठक में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य संबोधन देने के लिए न्योता दिया गया था, लेकिन विश्वविद्यालय के कुछ प्रोफेसरों और छात्रों के विरोध के बाद उनके भाषण को रद्द कर दिया गया।

इस बीच आम आदमी पार्टी (आप) के एक प्रवक्ता ने सोमवार को नई दिल्ली में बताया कि फोरम ने मोदी के स्थान पर सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल को आमंत्रित किया है, लेकिन डब्ल्यूआईएफआई के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस संबंध में अभी तक कोई घोषणा नहीं की गई है।

इससे पहले फोरम में मुख्य भाषण देने वालों में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम, केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम, भारतीय जनता पार्टी के नेता वरुण गांधी और उद्योगपति अनिल अंबानी शामिल हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
व्हार्टन, अरविंद केजरीवाल, नरेन्द्र मोदी, Arvind Kejriwal, Narendra Modi, Wharton, Wharton Business School
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com