ट्विटर (Twitter) कथित तौर पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता (Freedom of Expression) में विश्वास नहीं रखता और इस कंपनी में काम कर रहे लोगों को यह "बिल्कुल पसंद नहीं" कि इलॉन मस्क USD 44 बिलियन चुका कर कंपनी का कंट्रोल लेने जा रहे हैं. कथित तौर पर ट्विटर में सीनियर इंजीनियर बताए जा रहे एक व्यक्ति ने यह दावा किया है. अमेरिका में एक धुर दक्षिणपंथी एक्टिविस्ट ग्रुप प्रोजेक्ट वेरिटास (Project Veritas) ने यह वीडियो (Video) रिलीज़ किया है. जिसमें कथित तौर पर ट्विटर के वरिष्ठ इंजीनियर सीरु मुरुगेसन को यह स्वीकारते हुए दिखाया गया है कि कंपनी में बहुत अधिक वामपंथी पक्षपात होता है और दक्षिणपंथियों को खुलेआम सेंसर किया जाता है.
Engenheiro do Twitter, filmado sem saber pelo Project Veritas, afirmando o que todo mundo sabe: a direita é censurada na plataforma, a esquerda não é.
— Leandro Ruschel 🇧🇷🇺🇸🇮🇹🇩🇪 (@leandroruschel) May 17, 2022
Também falou que seus colegas são extremistas de esquerda, e que a companhia opera seguindo uma lógica comunista. pic.twitter.com/zxp9bC49n0
समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, मुरुगेसन को कैमरे पर यह कहते हुए पकड़ा गया कि ट्विटर कंपनी की संस्कृति, "धुर वामपंथी है". मुरुगेसन कहते दिखते हैं उनके सहकर्मी "नफरत, और बहुत अधिक नफरत करते हैं इस बात से कि अब टेस्ला के सीईओ इलॉन मस्क, कंपनी का टेकओवर करने जा रहे हैं".
मुरुगेसन के अनुसार, ट्विटर के दफ्तर में राजनीति इतनी धुर वामपंथी थी कि इस माक्रो ब्लॉगिंग साइट में काम करने वालों को पहले के वातावरण में घुलने-मिलने के लिए अपने वास्तविक विचारों को छिपाना पड़ा."
ट्विटर हाल ही में टेस्ला सीईओ के साथ साथ 44 बिलियन की डील के लिए राजी हुआ है लेकिन यह अभी भी शेयरहोल्डर्स की मंजूरी पर निर्भर करता है. हलांकि इलॉन मस्क ने घोषणा की थी कि USD 44 बिलियन की टेकओवर डील फिलहाल होल्ड पर डाल दी गई है.
इलॉन मस्क खुद लगातार ट्विटर के वामंपथी पक्षपात के खिलाफ शिकायत करते रहते हैं, उन्होंने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ट्विटर से बैन करने का फैसला एक गलती थी और डील पूरी होने के बाद वो इसे बदलेंगे.
इस सवाल पर कि कैसे उनके सहयोगी इलॉन मस्क की तरफ से ट्विटर को खरीदने की खबर पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं, मुरुगेसन ने कहा, वो कहते हैं, अगर ऐसा हुआ तो यह मेरा आखिरी दिन होगा."
मुरुगेसन ने कहा, जब से अप्रेल में ट्विटर का टेकओवर प्रोसेस शुरू हुआ है, तब से बहुत कुछ बदला है. कर्मचारियों को अपनी नौकरी की चिंता है, क्योंकि इलॉन मस्क की कंपनियां ट्विटर के "समाजवादी" काम के स्थल से अलग तरह से काम करती हैं. समाचार एजेंसी एनएनआई रे मुताबिक, वो एक पूंजीवादी हैं, और हम पूंजीवादियों की तरह काम नहीं कर रहे थे. काफी समाजवादी की तरह काम हो रहा था. जैसे, हम सभी घोर कौमी हैं (We are all commie as f***")
मुरुगेसन ने कहा कि "कंपनी का ऑपरेट करने का तरीका बहुत आरामदायक है, और हर कोई वो करता है जो वो करना चाहता है."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं