विज्ञापन
This Article is From May 12, 2018

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने पेरू के राष्ट्रपति से की मुलाकात

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को पेरू के राष्ट्रपति मार्टिन विजकारा से मुलाकात की और उनके साथ व्यापार, विकासोन्मुख सहयोग, सांस्कृतिक संपर्क और बहुपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की.

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने पेरू के राष्ट्रपति से की मुलाकात
(फाइल फोटो)
लीमा: उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को पेरू के राष्ट्रपति मार्टिन विजकारा से मुलाकात की और उनके साथ व्यापार, विकासोन्मुख सहयोग, सांस्कृतिक संपर्क और बहुपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की. नायडू लातिन अमेरिका के तीन देशों की यात्रा के अपने आखिरी चरण में पेरू पहुंचे हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर बताया ‘इससे बेहतर दिन की शुरुआत नहीं हो सकती! उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने पेरू के राष्ट्रपति मार्टिन विजकारा से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने कारोबार, विकासोन्मुख सहयोग, सांस्कृतिक संपर्क और बहुपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की.’

यह भी पढ़ें : सभापति कार्यालय डाकघर नहीं संवैधानिक पदाधिकारी है : एम वेंकैया नायडू

उपराष्ट्रपति पनामा से पेरू पहुंचे. पनामा सिटी में उन्होंने राजनयिकों और छात्रों को संबोधित किया और सामरिक पनामा नहर का दौरा किया. वैश्विक व्यापार पारगमन का पांच प्रतिशत इसी प्रसिद्ध जलमार्ग के रास्ते होता है. 

VIDEO : दोनों राज्यों की जनता से शांति की अपील करता हूं : वेंकैया नायडू​

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: