विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2017

आइए देखें इससे पहले अमेरिका में कब-कब हुए हमले

अमेरिका में एक बार फिर आतंकी हमला हुआ है. इस आतंकी हमले में 8 लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने इस आतंकी हमले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस हमले का आरोपी वैन लेकर पैदल यात्रियों पर चढ़ गया था.

आइए देखें इससे पहले अमेरिका में कब-कब हुए हमले
मैनहटन में हमले में प्रयोग में लाई गई वैन.
नई दिल्ली: अमेरिका में एक बार फिर आतंकी हमला हुआ है. इस आतंकी हमले में 8 लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने इस आतंकी हमले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस हमले का आरोपी वैन लेकर पैदल यात्रियों पर चढ़ गया था. आइए देखें इससे पहले अमेरिका में कब-कब हमले हुए.

3 जुलाई 2017 : बोस्टन में हुए हमले ने एक बार फिर अमेरिका को हिला दिया. इस हमले में भी एक सिरफिरा कार लेकर भीड़ पर चढ़ गया. इस हमले में 10 लोग घायल हुए थे.

11 सितंबर, 2001 : अमेरिकी इतिहास में सबसे बड़ा और भयानक आतंकवादी हमला. अलकायदा आतंकी संगठनों के सदस्यों ने दो यात्री विमानों का अपहरण कर उन्हें न्यूयॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के दो टॉवरों से टकरा दिया था, जिससे ये दोनों इमारते गिर गई थीं. तीसरा विमान पेंटागन से टकराया था और अगवा किया गया चौथा विमान पेंसिलवेनिया में गिर गया था. हमले में करीब 3 हजार लोगों की जानें गई थीं. 11 सितंबर, 2001 को आतंकी हमलों के बाद बहुत से बम विस्फोटों के संभावित हमलों को रोक दिया गया था.

27 जुलाई 1996 : अटलांटा के सेंटेलियल ओलिंपिक पार्क पर बमों से हमला किया गया था. ओलिम्पिक के दौरान हुए इस हमले में दो लोग मारे गए थे और 112 लोग घायल हुए थे. 

9 अक्टूबर, 1995 : मियामी से लॉस एंजिल्स जाने वाली ट्रेन को एरिजोना के रेगिस्तान में डिरेल कर दिया गया था और इसके पीछे तोड़फोड़ करने वालों ने खुद को 'सन्स ऑफ गेस्टापो' बताते हुए इसकी जिम्मेदारी ली थी. इस घटना में 1 आदमी की मौत हुई थी और 80 से ज्यादा घायल हो गए थे. जांचकर्ताओं का कहना था कि इसे 1993 में डेविड के अनुयायियों के हमले से जोड़ा गया था जिसमें वाको, टेक्सास में 80 लोगों की मौत हुई थी. 

19 अप्रैल, 1995 : ओक्लाहोमा सिटी बमबारी में 186 लोगों की मौत हुई थी और 500 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. इसमें टिमोथी मैकवे शामिल था जो कि एक अमेरिकी मिलिशिया आंदोलन का समर्थक था और खाड़ी युद्ध में अमेरिका की ओर से लड़ भी चुका था. उसने विस्फोटकों से भरे ट्रक को अल्फ्रेड पी. मुरे फेडरल बिल्डिंग के बाहर उड़ा दिया था. जून 1997 में उसे मौत की सजा मिली थी और 11 जून, 2001 को उसे फांसी दे दी गई. 

26 फरवरी, 1993 : एक ट्रक बम को कार पार्क में उड़ा दिया गया था. यह स्थान वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के एक टॉवर के पास था. इसमें 6 लोगों की मौत हुई और 1000 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. इस मामले में चार इस्लामवादियों को 240 वर्ष तक जेल में रहने की सजा दी गई थी. बाद में, इस हमले का दोष मिस्र के एक अंधे मुस्लिम मौलवी उमर आब्देल रहमान पर डाला गया था जिसे अमेरिकी कोर्ट ने 1996 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. 

16 मई, 1981 : न्यूयॉर्क के जेकेएफ हवाई अड्‍डे पर पैन अमेरिका के‍ टर्मिनल में पुरुषों के कमरे में एक विस्फोट हुआ था, जिससे एक आदमी की मौत हो गई थी. इस हमले की जिम्मेदारी ‍प्यूरिटो रिको के एक संगठन ने ली थी.

29 दिसंबर, 1975 : न्यूयॉर्क के ला गुआर्डिया हवाई अड्‍डे पर एक लॉकर में हुए विस्फोट में 11 लोगों की मौत हो गई थी और 75 अन्य घायल हो गए थे. 

24 जनवरी, 1975 : न्यूयॉर्क के एक टैवर्न में विस्फोट से चार लोगों की मौत हुई थी और इस विस्फोट के लिए प्यूरिटी रिकॉन नेशनलिस्ट ग्रुप को दोषी ठहराया गया था, जिसने 1947 और 1977 के बीच 49 हमले किए थे. 

24 अगस्त, 1970 : उग्रवादियों के एक हमले में यूनिवर्सिटी ऑफ विसकॉंसिन, मैडिसन के एक शोधार्थी की मौत हो गई थी. 

16 सितंबर, 1920 : न्यूयॉर्क के वॉल स्ट्रीट इलाके में एक बम फटा था, जिसमें 40 लोगों की मौत हो गई थी और सकड़ों की संख्या में लोग घायल हुए थे. पुलिस ने हमलावरों की पहचान की थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com