इराक और सीरियाई क्षेत्र में ‘खलीफा शासन’ के स्वयंभू नेता अबु बकर अल बगदादी की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को अमेरिका ने एक करोड़ अमेरिकी डॉलर का इनाम देने की घोषणा की है।
अल बगदादी पर यह इनाम 2011 से घोषित है।
विदेश मंत्रालय ने बताया कि अक्तूबर 2011 से ‘रिवार्ड्स फॉर जस्टिस प्रोग्राम’ को उसने अपनी वेबसाइट पर डाला हुआ है और आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड द लैवेंट (आईएसआईएल) के नेता अबू बकर अल बगदादी के बारे में ऐसी कोई भी सूचना देने पर एक करोड़ डॉलर के इनाम की पेशकश की गई है, जिस सूचना से उसके ठिकाने का पता चले, उसे गिरफ्तार किया जा सके या उसे दोषी ठहराया जा सके। अल बगदादी के नेतृत्व में आईएसआईएल के उग्रवादी जून से इराक के उत्तरी और पश्चिमी भागों के बड़े हिस्सों पर कब्जा कर चुके हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं