
अमेरिका ने खुफिया जानकारी लीक करने वाले एडवर्ड स्नोडेन के हांगकांग भाग जाने के बाद उसे अमेरिका के हवाले नहीं करने को लेकर चीन से निराशा जाहिर करते हुए कहा कि इससे आपसी संबंध कमजोर हुए हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
वाशिंगटन:
अमेरिका ने खुफिया जानकारी लीक करने वाले एडवर्ड स्नोडेन के हांगकांग भाग जाने के बाद उसे अमेरिका के हवाले नहीं करने को लेकर चीन से अपनी निराशा जाहिर करते हुए कहा कि इससे आपसी संबंध कमजोर हुए हैं।
व्हाइट हाउस से जारी बयान में कहा गया है कि वार्षिक व्यापक वार्ता के लिए वाशिंगटन पहुंचे वरिष्ठ चीनी अधिकारियों के साथ मुलाकात में राष्ट्रपति बराक ओबामा ने स्नोडेन मामले को लेकर अपनी निराशा और चिंताएं व्यक्त कीं।
वार्ता में शामिल प्रमुख अमेरिकी अधिकारियों में एक उप विदेश मंत्री विलियम बर्न्स ने कहा कि चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से पिछले महीने कैलिफोर्निया में हुई ओबामा की मुलाकात में दोनों नेता समस्याओं के सुलझाने में सहयोग पर समहत हुए थे। बर्न्स ने कहा, स्नोडेन मामले में बीचिंग और हांगकांग प्रशासन के रुख को देखकर हमें बेहद निराशा हुई है, जो जटिल मुद्दों पर विश्वास बहाली की हमारी कोशिशों को कमजोर करता है।
व्हाइट हाउस से जारी बयान में कहा गया है कि वार्षिक व्यापक वार्ता के लिए वाशिंगटन पहुंचे वरिष्ठ चीनी अधिकारियों के साथ मुलाकात में राष्ट्रपति बराक ओबामा ने स्नोडेन मामले को लेकर अपनी निराशा और चिंताएं व्यक्त कीं।
वार्ता में शामिल प्रमुख अमेरिकी अधिकारियों में एक उप विदेश मंत्री विलियम बर्न्स ने कहा कि चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से पिछले महीने कैलिफोर्निया में हुई ओबामा की मुलाकात में दोनों नेता समस्याओं के सुलझाने में सहयोग पर समहत हुए थे। बर्न्स ने कहा, स्नोडेन मामले में बीचिंग और हांगकांग प्रशासन के रुख को देखकर हमें बेहद निराशा हुई है, जो जटिल मुद्दों पर विश्वास बहाली की हमारी कोशिशों को कमजोर करता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
एडवर्ड स्नोडेन, चीन, अमेरिका, अमेरिकी खुफिया जानकारी, व्हाइट हाउस, Edward Snowden, China, US, US Intelligence, White House