वाशिंगटन:
अमेरिकी बचावकर्मियों को बाढ़ में घिरे वेरमोन्ट, न्यूजर्सी और न्यूयॉर्क तक पहुंचने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। हजारों लोगों को बचाया जा चुका है लेकिन तूफान से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 50 हो गई है। आपातस्थिति को देखते हुए प्रभावितों को बचाने के लिए हेलीकॉप्टरों की मदद ली गई और कल कई लोगों को बचाया गया। लगातार बारिश के कारण आई बाढ़ से कई सड़कें बह गईं और नदियों का पानी तटबंधों को तोड़ कर बह रहा है। राष्ट्रपति बराक ओबामा ने वरिष्ठ अधिकारियों को नुकसान का और राहत कार्यों का जायजा लेने के लिए भेजा है। नौकाओं की मदद से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। तूफान से सर्वाधिक नुकसान अमेरिका की सर्वाधिक आबादी वाले शहर न्यूयॉर्क को हुआ है। कई जगहों पर लोग अब भी राहत सामग्री जैसे भोजन और पानी का इंतजार कर रहे हैं। इस तूफान की वजह से अपनी छुट्टियां रद्द करने वाले ओबामा ने संवाददाताओं से कहा, मैं चाहता हूं कि लोग समझें कि यह (चुनौती) अभी खत्म नहीं हुई है और राहत एवं सहायता कार्य जारी रहेंगे। अधिकारियों ने तूफान से होने वाला नुकसान 70 करोड़ डॉलर आंका है। ज्यादातर सम्पत्ति का नुकसान न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी में हुआ है। इससे प्रभावित राज्यों में उत्तरी कैरोलीन, वर्जीनिया, पेनसिल्वानिया, न्यूजर्सी, कनेक्टीकट और फ्लोरिडा हैं। ओबामा ने कहा कि इस आपदा का असर कुछ दिन और रह सकता है लेकिन राहत कार्य कई सप्ताह तक चलेगा। उन्होंने कहा कि कुछ इलाकों में कुछ दिन के लिए बिजली गुल रह सकती है और इन इलाकों में बिजली आपूर्ति फिर से बहाल करने के लिए राज्य और स्थानीय लोगों को हर संभव मदद दी जाएगी। न्यूयॉर्क के उपनगरों में सेवाएं धीरे-धीरे बहाल हो रही हैं। यात्रियों को देरी और भीड़भाड़ से दो चार होना पड़ सकता है। ओबामा ने प्रभावित क्षेत्रों के लोगों से अनुरोध किया कि वे प्रांतीय तथा स्थानीय अधिकारियों के दिशानिर्देशों का पालन करें। तूफान ने अमेरिका के पूर्वी 10 राज्यों में तबाही मचाई और उत्तरपूर्व के कई हिस्सों में विनाशकारी बाढ़ ने कहर ढाया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अमेरिका, आइरीन तूफान, दिक्कत, न्यूजर्सी