विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2013

अमेरिका में सिख परिवार के चार सदस्यों की रहस्मयी मौत

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अमेरिका के अटलांटा में एक सिख परिवार के चार सदस्य रहस्यमयी स्थितियों में मृत पाए गए। दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत को पुलिस 'हत्या-आत्महत्या' करार दे रही है।
वाशिंगटन: अमेरिका के अटलांटा में एक सिख परिवार के चार सदस्य रहस्यमयी स्थितियों में मृत पाए गए। दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत को पुलिस 'हत्या-आत्महत्या' करार दे रही है।

पुलिस के अनुसार सरताज (12) और गुरतेज (पांच) की गर्दन पर तेज धार वाले हथियार से किए गए वार से मौत हुई, जबकि उनकी मां दमनजीत कौर (47) को सिर पर जोर से प्रहार के कारण चोट आई, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस को जॉन्स क्रीक स्थित घर से परिवार के मुखिया शिवेंदर सिंह ग्रोवर (52) का भी शव बरामद हुआ है।

जॉन्स क्रीक पुलिस के प्रमुख ऐड डेंसमोर ने बताया, यह बहुत ही बुरा है। जब बच्चों की मौत होती है, तो यह हृदय विदारक होता है। पुलिस प्रमुख ने कहा कि अभी जांच चल रही है और इस घटना के पीछे के कारणों का पता लगाना है। शिवेंदर ग्रोवर ने मिशिगन विश्वविद्यालय से पढ़ाई की थी और इसके बाद अटलांटा में एक कंपनी में अधिकारी थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, सिख परिवार, USA, Sikh Family