विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2012

अमेरिका : सेक्स स्कैंडल में दो और खुफिया अधिकारियों का इस्तीफा

वाशिंगटन: एक प्रतिष्ठित सुरक्षा एजेंसी के दो और खुफिया अधिकारियों ने एक सेक्स स्कैंडल के मामले में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अधिकारियों का इस्तीफा ऐसे समय में आया है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति ने सेक्स स्कैंडल में शामिल लोगों को उल्टी खोपड़ी का इंसान करार दिया।

खुफिया सेवा के सहायक निदेशक पॉल मॉरिसी ने मंगलवार को एक लिखित बयान में कहा कि एक अधिकारी की सुरक्षा मंजूरी वापस ले ली गई है, जिससे उसे बर्खास्त किए जाने की संभावना बढ़ गई है।

मॉरिसी ने कहा कि दो और अधिकारियों को गंभीर दुर्व्यवहार के आरोप से मुक्त कर दिया गया है, लेकिन वह प्रशासनिक कार्रवाई का सामना करेंगे। इससे पहले, एक और एजेंट को दुर्व्यवहार के आरोप से मुक्त किया गया था। ताजा कार्रवाई का मतलब यह है कि नौ खुफिया अधिकारियों की नौकरियां चली जाएंगी या स्कैंडल में नाम आने के कारण उन्हें सेवा से इस्तीफा देना होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
US Sex Scandal, अमेरिका में सेक्स स्कैंडल, स्कैंडल में फंसे खुफिया अधिकारी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com