विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2016

उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध और कड़े करने का अमेरिका ने किया विधेयक पारित

उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध और कड़े करने का अमेरिका ने किया विधेयक पारित
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की फाइल फोटो...
वाशिंगटन: अमेरिका की सीनेट ने उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध कड़े करने के लिए बुधवार को एकमत से विधेयक पारित कर किया। उत्तर कोरिया के परमाणु और मिसाइल परीक्षण के बाद उसके खिलाफ प्रतिबंधों को कड़ा करने के लिए यह कदम उठाया गया है।

विधेयक के को-स्पॉन्सर और डेमोक्रेटिक पार्टी के सीनेटर रॉबर्ट मेनेंडेज ने कहा कि उत्तर कोरिया के परमाणु एवं बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण और अन्य विध्वंसक गतिविधियों की वजह से उस पर प्रतिबंधों को कड़ा करने के लिए अमेरिकी सीनेट ने इस विधेयक को पारित किया है।

इस विधेयक के तहत राष्ट्रपति बराक ओबामा को उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार कार्यक्रम, हथियारों से संबंधित सामग्री, लग्जरी सामान, मानवाधिकारों का उल्लंघन, साइबर सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाली गतिविधियां और अन्य गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने वाले किसी भी देश पर प्रतिबंध लगाना होगा।

मेनेंडेज ने कहा, 'कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु मुक्त बनाने के हमारे उद्देश्य को पूरा करने में मजबूत, यथार्थवादी कूटनीति को बेअसर करने की हमारी प्रतिबद्धता पर कोई संदेह नहीं है। अमेरिका के लिए यह समय अब उत्तर कोरिया की चुनौतियों को गंभीरता से लेने का है।'

गौरतलब है कि उत्तर कोरिया ने रविवार को क्वांगमयोंगसोंग-4 पृथ्वी पर्यवेक्षण उपग्रह को पृथ्वी की कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित करने का ऐलान किया। इस ऐलान के बाद उसके खिलाफ प्रतिबंधों को कड़ा करने के लिए ये ही कदम उठाए गए हैं। उत्तर कोरिया ने पिछले माह हाइड्रोजन बम का परीक्षण करने का भी दावा किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, उत्तर कोरिया, अमेरिकी सीनेट, उत्तर कोरिया परमाणु परीक्षण, राष्ट्रपति बराक ओबामा, USA, North Korea, US Senate, North Korea Nuclear Programme, Barack Obama
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com