
- कर्नाटक के मैसूर में पिकनिक के दौरान एक व्यक्ति कावेरी नदी में गिर गया. महेश नाम का 36 वर्षीय व्यक्ति फोटो खिंचवाने के दौरान संतुलन खो बैठा
- वीडियो में महेश को पीछे की ओर कदम बढ़ाते हुए देखा गया. आपातकालीन टीमें महेश की तलाश कर रही हैं.
- वीडियो बनाने वाला दोस्त जो कुछ उस समय हुआ, उसे देखकर चीख पड़ा.
- अभी तक नदी में गिरे शख्स का पता नहीं चला है. आपातकालीन टीमें उसकी तलाश कर रही हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बेंगलुरु:
कर्नाटक के मैसूर में पिकनिक के दौरान एक व्यक्ति पुल से कावेरी नदी की तेज धाराओं में गिर गया. इस हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. महेश नाम का यह व्यक्ति अपनी एक फोटो खिंचवाने की कोशिश कर रहा था, तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह पुल से गिर गया.
पुल अभी भी निर्माणाधीन है. 36 वर्षीय महेश ऑटोरिक्शा चालक था. श्रीरंगपटना में कावेरी नदी में वह बह गया. महेश के अंतिम क्षणों के वीडियो में उसे पीछे की ओर कदम बढ़ाते हुए दिखाया गया है. उसका पैर एक उभरी हुई चट्टान से टकराया और वह अपना संतुलन खो बैठा.
वीडियो बनाने वाले उसके दोस्त ने जो कुछ हुआ उसे देखकर चीख पड़ा. कर्मचारी और आपातकालीन टीमें उसकी तलाश कर रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं