विज्ञापन

ट्रंप का टैरिफ ऐलान: जानिए पीएम मोदी और भारत को लेकर क्‍या बोले अमेरिकी राष्‍ट्रपति

डोनाल्‍ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा कि भारत बहुत सख्त है. प्रधानमंत्री अभी-अभी गए हैं. वे मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं, लेकिन मैंने कहा कि आप मेरे दोस्त हैं, लेकिन आप हमारे साथ सही व्यवहार नहीं कर रहे हैं.

ट्रंप का टैरिफ ऐलान: जानिए पीएम मोदी और भारत को लेकर क्‍या बोले अमेरिकी राष्‍ट्रपति
न्यूयॉर्क/वाशिंगटन:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भारत पर 26 प्रतिशत 'रियायती पारस्परिक शुल्क' लगाने की घोषणा की है, जो भारत द्वारा अमेरिकी वस्तुओं पर लगाए गए 52 प्रतिशत शुल्क का आधा है. ट्रंप ने भारत को 'बहुत कठोर' बताया है. ट्रंप ने व्‍हाइट हाउस के रोज गार्डन में कहा,  “यह मुक्ति दिवस है, एक ऐसा दिन जिसका हम लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. 2 अप्रैल 2025 को हमेशा उस दिन के रूप में याद किया जाएगा जिस दिन अमेरिकी इंडस्‍ट्री का पुनर्जन्म हुआ, जिस दिन अमेरिका ने नियति को पुनः प्राप्त किया और जिस दिन हमने अमेरिका को फिर से समृद्ध बनाना शुरू किया." साथ ही उन्‍होंने कहा कि हम अमेरिका को अच्‍छा और समृद्ध बनाएंगे.

ये भी पढ़ें : ट्रंप की टैरिफ घोषणा से गहराई ट्रेड वार की आशंका, जानिए किस-पर कितना लगाया टैरिफ 

Latest and Breaking News on NDTV

खूबसूरत अमेरिकी सपने को तहस-नहस कर दिया: ट्रंप

रोज गार्डन में अपने करीब एक घंटे के भाषण में ट्रंप ने दुनिया भर के विभिन्न देशों और उनके द्वारा अमेरिकी उत्पादों पर लगाए जाने वाले शुल्कों को सूची दिखाई और कहा कि दशकों से हमारे देश को निकट और दूर के देशों, मित्र और शत्रु दोनों ने ही लूटा है. अमेरिकी स्टीलवर्कर्स, ऑटो वर्कर्स, किसान और कुशल कारीगर... उन्हें वाकई काफी तकलीफ हुई. उन्होंने पीड़ा में देखा कि कैसे विदेशी नेता हमारी नौकरियां छीन रहे हैं. विदेशी धोखेबाजों ने हमारी फैक्ट्रियों में लूटपाट की और विदेशी सफाईकर्मियों ने हमारे खूबसूरत अमेरिकी सपने को तहस-नहस कर दिया.” 

अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ ही फैक्ट्री और ऑटोमोटिव श्रमिकों के साथ ट्रंप ने दुनिया भर के देशों पर पारस्परिक टैरिफ लगाने वाले "ऐतिहासिक कार्यकारी आदेश" पर हस्ताक्षर किए. 

Latest and Breaking News on NDTV

ट्रंप ने ऐसे बताया पारस्‍परिक टैरिफ का मतलब

ट्रंप ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच कहा, "पारस्परिक, इसका मतलब है कि वे हमारे साथ ऐसा करते हैं और हम उनके साथ ऐसा करते हैं. बहुत सरल. इससे सरल कुछ नहीं हो सकता."

उन्‍होंने कहा, "मैं अपने वर्कर्स पर इतने सालों से हो रहे क्रूर हमलों के कुछ उदाहरण देना चाहता हूं. अमेरिका अन्य देशों से मोटरसाइकिलों पर केवल 2.4 प्रतिशत टैरिफ लगाता है. इस बीच थाईलैंड और अन्य देश बहुत अधिक दर वसूलते हैं, जैसे 60 प्रतिशत. भारत 70 प्रतिशत, वियतनाम 75 प्रतिशत और अन्य उससे भी अधिक शुल्क वसूलते हैं. 

साथ ही ट्रंप ने कहा, "इसी तरह आज तक अमेरिका ने दशकों से 2.5 प्रतिशत टैरिफ लगाया है. ज़रा सोचिए विदेशी निर्मित ऑटोमोबाइल पर 2.5 प्रतिशत. यूरोपीय संघ हमसे 10 प्रतिशत से अधिक टैरिफ वसूलता है... भारत 70 प्रतिशत शुल्क लगाता है और शायद सबसे खराब स्थिति दक्षिण कोरिया, जापान और कई अन्य देशों द्वारा लगाए गए गैर-मौद्रिक प्रतिबंध हैं." 

टैरिफ की घोषणा करते समय ट्रंप ने एक चार्ट दिखाया जिसमें दिखाया गया था कि भारत, चीन, यूरोपीय संघ, जापान, ताइवान, दक्षिण कोरिया, बांग्लादेश, श्रीलंका और पाकिस्तान जैसे देश अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ लगाते हैं और इन देशों को अब पारस्परिक शुल्क देना होगा. 

Latest and Breaking News on NDTV

भाषण के दौरान भारत को लेकर भी बोले ट्रंप

भारत के बारे में चार्ट से पता चला कि देश ने अमेरिका पर 52 प्रतिशत टैरिफ लगाया है, जिसमें "करंसी मैन्‍युपुलेशन और ट्रेड बैरियर्स शामिल हैं". अमेरिका अब भारत पर 26 प्रतिशत "छूट वाला पारस्परिक टैरिफ" लगाएगा. 

ट्रंप ने कहा, "भारत, बहुत, बहुत सख्त. बहुत, बहुत सख्त. प्रधानमंत्री अभी-अभी गए हैं. वे मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं, लेकिन मैंने कहा, 'आप मेरे दोस्त हैं, लेकिन आप हमारे साथ सही व्यवहार नहीं कर रहे हैं.' वे हमसे 52 प्रतिशत शुल्क लेते हैं. आपको समझना होगा, हम उनसे सालों-सालों और दशकों तक लगभग कुछ भी नहीं लेते हैं और यह केवल सात साल पहले की बात है, जब मैं सत्ता में आया, हमने चीन से शुरुआत की और हमने टैरिफ के रूप में चीन से सैकड़ों अरब डॉलर लिए."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फरवरी में वाशिंगटन डीसी का दौरा किया था, ट्रंप के पद की शपथ लेने और राष्ट्रपति के रूप में व्हाइट हाउस में अपना दूसरा कार्यकाल शुरू करने के एक महीने से भी कम में पीएम मोदी वाशिंगटन पहुंचे थे. 

Latest and Breaking News on NDTV

भारत को टैरिफ किंग बता चुके हैं ट्रंप

डोनाल्‍ड ट्रंप भारत को पूर्व में "टैरिफ किंग" बता चुका है. 13 फरवरी को व्हाइट हाउस में पीएम मोदी के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप ने कहा था कि भारत "टैरिफ के मामले में बहुत सख्त रहा है" और "मैं उन्हें दोष नहीं देता, लेकिन यह व्यापार करने का एक अलग तरीका है. भारत में बेचना बहुत मुश्किल है क्योंकि उनके पास ट्रेड बैरियर्स हैं, बहुत मजबूत टैरिफ है." ट्रंप ने कहा था कि भारत के साथ अमेरिका का व्यापार घाटा करीब 100 बिलियन अमेरिकी डॉलर है और मोदी और वह इस बात पर सहमत हुए कि "हम लंबे समय से चली आ रही असमानताओं को दूर करने के लिए बातचीत शुरू करेंगे. 

टैरिफ की घोषणा करते हुए ट्रंप ने कहा कि अमेरिका इन देशों के प्रति "बहुत दयालु" है और वह इन देशों से अमेरिकी वस्तुओं पर लगाए जाने वाले शुल्क का लगभग आधा शुल्क वसूलेगा. 

साथ ही ट्रंप ने कहा, "जो देश हमारे साथ बुरा व्यवहार करते हैं, उनके लिए हम उनके सभी टैरिफ, गैर-मौद्रिक बाधाओं और धोखाधड़ी के अन्य रूपों की संयुक्त दर की गणना करेंगे. और क्योंकि हम बहुत दयालु हैं, हम दयालु लोग हैं, बहुत दयालु... हम उनसे लगभग आधा शुल्क लेंगे जो वे हमसे वसूल रहे हैं. इसलिए टैरिफ पूरी तरह से पारस्परिक नहीं होंगे. मैं ऐसा कर सकता था, लेकिन यह बहुत सारे देशों के लिए कठिन होता जो ऐसा नहीं करना चाहते थे." 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com