विज्ञापन
This Article is From May 27, 2025

आग से खेल रहे हैं पुतिन...यूक्रेन पर रूस के सबसे बड़े मिसाइल हमले से भड़के  डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप अपने रूसी समकक्ष व्‍लादिमीर पुतिन पर भड़के हैं. रूस की तरफ से हुए सबसे बड़े ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद ट्रंप ने पुतिन पर हमला बोला है.

आग से खेल रहे हैं पुतिन...यूक्रेन पर रूस के सबसे बड़े मिसाइल हमले से भड़के  डोनाल्ड ट्रंप
नई दिल्‍ली:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को लगातार मिलिट्री एक्‍शन के बीच रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादीमिर पुतिन को फटकार लगाई है. उन्‍होंने यूक्रेन के साथ शांति समझौते को अंतिम रूप देने के प्रयासों में बाधा डालने के लिए रूसी राष्‍ट्रपति पुतिन की कड़ी आलोचना की है. 

ट्रुथसोशल पर एक पोस्ट में ट्रंप ने कहा, 'व्लादिमीर पुतिन को यह अहसास नहीं है कि अगर मैं नहीं होता तो रूस में बहुत बुरी चीजें पहले ही हो चुकी होतीं और मेरा मतलब है कि बहुत बुरी चीजें. वह आग से खेल रहे हैं.' ट्रंप की यह टिप्‍पणी हाल ही में यूक्रेन पर रूस की तरफ से हुए सबसे बड़े ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद आई है. साल 2022 में युद्ध शुरू होने के बाद से यह रूस की तरफ से यूक्रेन के खिलाफ की गई सबसे बड़ी कार्रवाई थी. 

इस पोस्‍ट से ठीक एक दिन पहले ही ट्रंप ने पुतिन के प्रति अपनी निराशा व्यक्त की थी. उन्‍होंने कहा था, 'वह बेवजह बहुत से लोगों को मार रहे हैं और मैं सिर्फ सैनिकों की बात नहीं कर रहा हूं. बिना किसी कारण के यूक्रेन के शहरों में मिसाइलें और ड्रोन दागे जा रहे हैं.  मैंने हमेशा कहा है कि वह यूक्रेन का सिर्फ एक टुकड़ा नहीं बल्कि पूरा यूक्रेन चाहता है और शायद यह सही साबित हो रहा है, लेकिन अगर वह ऐसा करता है, तो यह रूस के पतन का कारण बनेगा.' 

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कुछ दिनों पहले ही रूस का बचाव किया थाख्‍ पहले क्रेमलिन का बचाव किया था. उन्‍होंने थोड़े दिन पहले ही कहा था कि वे यूक्रेन पर रूस के हालिया हमले के बाद उस पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहे हैं. न्‍यूज एजेंसी AFP के अनुसार मॉरिसटाउन हवाई अड्डे पर ट्रंप ने कहा, 'मैं पुतिन के काम से खुश नहीं हूं.वह बहुत से लोगों को मार रहा है, और मुझे नहीं पता कि पुतिन को आखिर क्या हो गया है.' 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com