विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2020

अमेरिकी सीनेट ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को महाभियोग के सभी आरोपों से किया बरी

महाभियोग का आरोप लगने के बाद दोबारा राष्ट्रपति चुनाव लड़ने वाले डोनाल्ड ट्रंप पहले व्यक्ति हैं.

अमेरिकी सीनेट ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को महाभियोग के सभी आरोपों से किया बरी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप.
वाशिंगटन:

अमेरिकी सीनेट ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को महाभियोग के सभी आरोपों से बरी कर दिया.  डोनाल्ड ट्रम्प की सीनेट में महाभियोग के मुकदमे में जीत पहले से तय मानी जा रही थी. ट्रम्प के खिलाफ भ्रष्टाचारों के आरोपों की कई हफ्ते तक जांच के बाद डेमोक्रेटिक पार्टी के बहुमत वाले निम्न सदन प्रतिनिधि सभा ने दिसंबर में पद के दुरुपयोग और कांग्रेस (संसद) की कार्रवाई बाधित करने का अभियोग राष्ट्रपति पर लगाया. लेकिन यह तय माना जा रहा था कि रिपब्लिकन पार्टी के बहुमत वाले सीनेट में वह खुद को निर्दोष घोषित करा लेंगे. हालांकि, सीनेट में महाभियोग खारिज होने के बावजूद डेमोक्रेटिक पार्टी नीत जांच समाप्त नहीं होगी. वहीं, ट्रम्प को दोबारा जिताने के लिए देशभर में हो रही रैलियों में उनके कट्टर दक्षिणपंथी समर्थक जुट रहे हैं और ट्रम्प का मानना है कि जीत के लिए इन लोगों का समर्थन पर्याप्त है. महाभियोग का आरोप लगने के बाद दोबारा राष्ट्रपति चुनाव लड़ने वाले वह पहले व्यक्ति हैं.

ट्रंप ने बुधवार को दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने के आत्मविश्वास से लबरेज डोनाल्ड ट्रम्प ने कांग्रेस के दोनों सदनों को संबोधित करते हुए कहा कि देश एक बार फिर बेहद सम्मानित तरीके से आगे बढ़ रहा है. अपने तीसरे ‘स्टेट ऑफ द यूनियन एड्रेस' में ट्रम्प ने कहा कि केवल तीन साल के कार्यकाल में ही उनके प्रशासन ने अमेरिकियों की मानसिकता बदल दी है.  ट्रम्प ने अपने करीब एक घंटे के संबोधन में कहा, ‘हम उस रफ्तार से आगे बढ़ रहे हैं, जिसकी कुछ समय पहले तक कल्पना करना मुश्किल था और अब हम पीछे नहीं मुड़ने वाले.'

राष्‍ट्रगान बजने पर सभी खड़े हो गए सावधान, डोनाल्‍ड ट्रंप हाथ उठाकर करने लगे नकल, देखें Viral Video

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उनके नेतृत्व में नौकरियों का सृजन हो रहा है, आय बढ़ रही है, गरीबी कम हुई है और हमारा देश बेहद सम्मानित तरीके से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘तीन साल पहले हमने ‘ग्रेट अमेरिकन कमबैक' की शुरुआत की थी. अमेरिका के दुश्मन भाग रहे हैं, अमेरिका की किस्मत बुलंद और भविष्य उज्ज्वल है.'' ट्रम्प ने उनके कार्यकाल में देश की अर्थव्यवस्था बेहतर होने का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘ अमेरिका का सपना लौटा आया है और यह पहले से अधिक मजबूत है''. 

राष्ट्रपति ने कहा कि खराब अर्थव्यवस्था के साल अब लद गए हैं... झूठे वादों, बेरोजगारी और अमेरिकियों की सम्पत्ति, ताकत और प्रतिष्ठा में कमी आने की बहानेबाजी के दिन भी अब बीत गए.ट्रम्प ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था पहले से बेहतर हुई है. राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिका ऐसी रफ्तार से आगे बढ़ रहा है, जिसकी कुछ समय पहले किसी ने कल्पना भी नहीं की थी.उन्होंने कहा कि जिस दिन से उन्होंने कार्यभार संभाला है उन्होंने अर्थव्यवस्था बेहतर करने के लिए काम किया है और कर्मचारियों, परिवारों, विकास और सबसे अधिक अमेरिकी नागरिकों के लिए काम करना उनका लक्ष्य रहा है.

ट्रंप की नई पेशकश के बाद सरकारी सूत्रों ने तीसरे पक्ष की मध्यस्थता की संभावना को किया खारिज

ट्रम्प ने कहा कि अमेरिकी प्रशासन राष्ट्रीय सुरक्षा का दृढ़ता से बचाव कर रहा है और ‘अमेरिकी नागरिकों का बचाव करते हुए, हम पश्चिम एशिया में अमेरिकी युद्ध को खत्म करने के लिए काम कर रहे हैं.'

उन्होंने मैक्सिको के साथ लगी दक्षिणी सीमा की रक्षा करने के उनके प्रशासन द्वारा उठाए गए अभूतपूर्व कदमों पर जोर देते हुए कहा कि देश ‘कानून का पालन करने वालों का अभयारण्य होना चाहिए ना कि अपराधियों का...' उन्होंने कहा कि गैरकानूनी तरीके से अमेरिका आने वाले हर एक व्यक्ति को तुरन्त बाहर किया जाएगा. ट्रम्प ने कहा, ‘हमने मैक्सिको, होंडुरास, अल सल्वाडोर और ग्वाटेमाला की सरकारों के साथ ऐतिहासिक सहयोग समझौते किए हैं. हमारे अभूतपूर्व प्रयासों का ही नतीजा है कि मई से गैरकानूनी तरीके से सीमा पार करने की घटनाओं में 75 प्रतिशत कमी आई है. जैसे-जैसे दीवार ऊंची होती जाएंगी, मादक पदार्थ की बरामदगी बढ़ेगी और गैरकानूनी तरीके से सीमा पार करने की घटनाओं में कमी आती जाएगी.'

वीडियो: डोनाल्ड ट्रंप बोले- ईरान के हमले में नहीं हुआ किसी अमेरिकी को नुकसान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com