Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पाकिस्तान में असैन्य लोकतंत्र के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए अमेरिका ने कहा है कि वह इस देश में स्थिति पर नजर रखे हुए है।
1947 में अस्तित्व में आने के बाद से ही पाकिस्तान में ज्यादातर समय सेना का शासन रहा है। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता विक्टोरिया नुलैंड ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम असैन्य सरकार का समर्थन करते हैं। पाकिस्तान की सेना के साथ हमारे गहरे संबंध हैं और हम चाहते हैं कि सभी पक्ष मिलजुलकर काम करें। यह मामला पाकिस्तान को सुलझाना है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि इसमें अमेरिका का बीच में आना उचित है।’’ नुलैंड ने कहा कि इस्लामाबाद में अमेरिकी दूतावास राजदूत कैमरन मंटेर की अगुवाई में पाक नेताओं के साथ लगातार संपर्क बनाए हुए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं