विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2017

भारतीयों को गोली मारने वाला अमेरिकी नागरिक घृणित अपराध के लिए अभ्यारोपित

संघीय ग्रैंड जूरी ने कंसास में ऑलथे के 51 वर्षीय प्यूरिंटन को कल अभ्यरोपित किया. उस पर 22 फरवरी को शहर के एक बार में गोलीबारी करने का आरोप है.

भारतीयों को गोली मारने वाला अमेरिकी नागरिक घृणित अपराध के लिए अभ्यारोपित
अमेरिका के कंसास में मारे गए भारतीय श्रीनिवास कुचिभोटला.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मुख्य आरोपी एडम प्यूरिंटन पर घृणित अपराध का केस लगाया गया
स पर 22 फरवरी को शहर के एक बार में गोलीबारी करने का आरोप है.
न्याय विभाग ने अभ्यारोपण का ऐलान किया है
वाशिंगटन: अमेरिका के कंसास के एक बार में भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचिभोटला की हत्या करने वाले तथा दो अन्य को जख्मी करने के मुख्य आरोपी एडम प्यूरिंटन को घृणित अपराध और हथियार रखने को लेकर अभ्यारोपित किया गया है.

संघीय ग्रैंड जूरी ने कंसास में ऑलथे के 51 वर्षीय प्यूरिंटन को कल अभ्यरोपित किया. उस पर 22 फरवरी को शहर के एक बार में गोलीबारी करने का आरोप है.

न्याय विभाग ने अभ्यारोपण का ऐलान किया है, जिसने प्यूरिंटन पर गोलीबारी करने तथा नस्ल, रंग, धर्म और देश के आधार पर कुचिभोटला की हत्या करने तथा एक अन्य भारतीय अलोक मदासानी की हत्या की कोशिश का आरोप लगाया है.

चश्मदीदों ने कहा कि प्यूरिंटन पहले दो भारतीयों पर चिल्लाया कि उसके देश से दफा हो जाओ और फिर उनपर हमला कर दिया. बीते 24 वर्षीय अमेरिकी इयान ग्रिलॉट गोलीबारी में हस्तक्षेप करने की कोशिश में जख्मी हो गया था.

प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्यूरिंटन को अधिकम मौत या उम्र कैद की सजा हो सकती है. न्याय विभाग बाद की तारीख पर यह तय करेगा क्या इस ममाले में मौत की सजा मांगनी चाहिए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: