
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ईयान ग्रिलियट को ‘एक सच्चा अमेरिकी नायक’ के रूप में सम्मानित किया गया है.
ईयान के लिए एक माकन खरीदने में मदद के लिए एक लाख डॉलर जुटाया गया.
एक भारतीय को बचाने में गोलीबारी में हस्तक्षेप करते हुए ईयान घायल हो गए थे
गौरतलब है कि पिछले महीने कंसास के एक बार में भारतीयों को निशाना बना कर नौसेना के एक अधिकारी द्वारा की गई गोलीबारी में हस्तक्षेप करते हुए ईयान ग्रिलियट घायल हो गए थे. इस गोलीबारी में 32 वर्षीय श्रीनिवास कुचीभोतला की मौत हो गई थी जबकि उनके सहकर्मी आलोक मदसानी गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कंसास शूटिंग, Kansas Shooting, श्रीनिवास कुचीभोतला, Srinivas Kuchibhotla, ईयान ग्रिलियट, Ian Grillot