विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2018

हेट क्राइम के चलते भारतीय इंजीनियर की हत्या करने के जुर्म में पूर्व अमेरिकी नौसैनिक को उम्रकैद

अमेरिका में कंसास सिटी के एक बार में गोली मारकर भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचिभोटला की हत्या करने और दो अन्य को घायल करने वाले एक पूर्व अमेरिकी नौसैनिक को बिना पैरोल गुजाइंश के उम्रकैद की सजा सुनायी गयी.

हेट क्राइम के चलते भारतीय इंजीनियर की हत्या करने के जुर्म में पूर्व अमेरिकी नौसैनिक को उम्रकैद
फाइल फोटो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भारतीय इंजीनियर की हत्या के मामले में पूर्व अमेरिकी नौसैनिक को उम्रकैद
अमेरिका के कंसास सिटी में गोली मारकर की थी हत्या
अमेरिकी नौसैनिक को बिना पैरोल गुजाइंश के उम्रकैद मिली है
न्यूयॉर्क: अमेरिका में कंसास सिटी के एक बार में गोली मारकर भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचिभोटला की हत्या करने और दो अन्य को घायल करने वाले एक पूर्व अमेरिकी नौसैनिक को बिना पैरोल गुजाइंश के उम्रकैद की सजा सुनायी गयी. फरवरी 2017 में ओलेथ के एडम पुरिंटोन ने गोली मारकर कुचिभोटला की हत्या कर दी थी और दो अन्य व्यक्तियों-भारतीय नागरिक आलोक मदासानी और कंसास निवासी इयान ग्रिलोट को घायल कर दिया था. अटार्नी जनरल जेफ सेशन ने एक बयान में कहा कि पुरिंटोन को बिना पैरोल गुजाइंश के आज उम्रकैद की सजा सुनायी गई. 

यह भी पढ़ें: अमेरिका में मारे गए भारतीय इंजीनियर की पत्नी ट्रंप के यूनियन ऐड्रेस में बनीं मेहमान

इसी साल की शुरुआत में उसने इस गोलीबारी के संदर्भ में नफरत के आधार पर अपराध करने और आग्नेयास्त्र चलाने का गुनाह कबूल किया था. उसने अदालत में कबूला था कि उसने कुचिभोतला और मदासानी को उनकी नस्ल, वर्ण, राष्ट्रीय मूल के कारण निशाना बनाया था. 

VIDEO: अमेरिका में भारतीय इंजीनियर की गोली मार कर हत्या
उसने अपराध स्थल से भागने के प्रयास के दौरान ग्रिलोट पर गोली चला दी थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: