फाइल फोटो
न्यूयॉर्क:
अमेरिका में कंसास सिटी के एक बार में गोली मारकर भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचिभोटला की हत्या करने और दो अन्य को घायल करने वाले एक पूर्व अमेरिकी नौसैनिक को बिना पैरोल गुजाइंश के उम्रकैद की सजा सुनायी गयी. फरवरी 2017 में ओलेथ के एडम पुरिंटोन ने गोली मारकर कुचिभोटला की हत्या कर दी थी और दो अन्य व्यक्तियों-भारतीय नागरिक आलोक मदासानी और कंसास निवासी इयान ग्रिलोट को घायल कर दिया था. अटार्नी जनरल जेफ सेशन ने एक बयान में कहा कि पुरिंटोन को बिना पैरोल गुजाइंश के आज उम्रकैद की सजा सुनायी गई.
यह भी पढ़ें: अमेरिका में मारे गए भारतीय इंजीनियर की पत्नी ट्रंप के यूनियन ऐड्रेस में बनीं मेहमान
इसी साल की शुरुआत में उसने इस गोलीबारी के संदर्भ में नफरत के आधार पर अपराध करने और आग्नेयास्त्र चलाने का गुनाह कबूल किया था. उसने अदालत में कबूला था कि उसने कुचिभोतला और मदासानी को उनकी नस्ल, वर्ण, राष्ट्रीय मूल के कारण निशाना बनाया था.
VIDEO: अमेरिका में भारतीय इंजीनियर की गोली मार कर हत्या
उसने अपराध स्थल से भागने के प्रयास के दौरान ग्रिलोट पर गोली चला दी थी.
यह भी पढ़ें: अमेरिका में मारे गए भारतीय इंजीनियर की पत्नी ट्रंप के यूनियन ऐड्रेस में बनीं मेहमान
इसी साल की शुरुआत में उसने इस गोलीबारी के संदर्भ में नफरत के आधार पर अपराध करने और आग्नेयास्त्र चलाने का गुनाह कबूल किया था. उसने अदालत में कबूला था कि उसने कुचिभोतला और मदासानी को उनकी नस्ल, वर्ण, राष्ट्रीय मूल के कारण निशाना बनाया था.
VIDEO: अमेरिका में भारतीय इंजीनियर की गोली मार कर हत्या
उसने अपराध स्थल से भागने के प्रयास के दौरान ग्रिलोट पर गोली चला दी थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं