वाशिंगटन:
ट्राय वैली विश्वविद्यालय के फर्जीवाड़े का शिकार हुए भारतीय छात्रों के संदर्भ में अमेरिकी अधिकारियों ने भारत को भरोसा दिलाया है कि इस मामले में सही ढंग से और पूरी समझ के साथ निर्णय लिया जाएगा। अमेरिका आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन विभाग :आईसीई: के निदेशक जॉन मोर्टन ने वाशिंगटन में भारतीय राजदूत मीरा शंकर को यह भरोसा दिलाया है। भारतीय छात्रों को रेडियो कॉलर पहनाए जाने के मुद्दे पर भारत की ओर से कड़ी आपत्ति जताने के बाद मोर्टन ने मीरा शंकर को फोन किया। भारत के अधिकारियों का कहना था कि भारतीय छात्रों के साथ ऐसा व्यवहार करने का कोई मतलब नहीं बनता क्योंकि उनके पास वैध वीजा थे और वे अमेरिका से भागने वाले नहीं थे। बीते सप्ताह कैलीफोर्निया स्थित इस फर्जी विश्वविद्यालय को अमेरिका के संघीय जांच अधिकारियों ने बंद कर दिया था।