न्यूयॉर्क:
अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने क्यूबा की राजकीय दावत के दौरान नईम खान की डिजाइन की हुई कश्मीरी कढ़ाई वाली ड्रेस पहनने का विकल्प चुना। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, उनकी पत्नी और दोनों बेटियां रविवार को क्यूबा की राजधानी हवाई पहुंचे थे।
न्यूयॉर्क टाइम्स ने खान के हवाले से लिखा है कि क्यूबा की दावत के दौरान मिशेल ओबामा की ओर से चुनी गई पोशाक को मूल भारतीय परिधान के अनुरूप बनाया गया था। इसमें कश्मीरी कढ़ाई के साथ भारतीय फूलों की आकृति बनाई गई थीं। खान ने कहा, 'मैंने उन्हें दो अलग-अलग ड्रेस भेजा था। मुझे नहीं पता था। आप यह अंदाजा कभी नहीं लगा सकते कि वह क्या पहनेंगी, लेकिन मुझे लगता है कि मं सौभाग्यशाली रहा।'
गौरतलब है कि इससे पहले 2009 में भारतीय दावत के समय भी मिशेल ने नईम खान की डिजाइन की हुई पोशाक पहनी थी। मिशेल के बेहतरीन पोशाकों को डिजाइन करने का श्रेय खान को है। लगता है कि नईम खान ओबामा परिवार के पसंदीदा डिजाइनर हैं। ओबामा की बेटियों मालिया और सासा ओबामा ने भी इस माह कनाडा दावत के दौरान नईम खान की डिजाइन की हुई ही ड्रेस पहनी थी।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
न्यूयॉर्क टाइम्स ने खान के हवाले से लिखा है कि क्यूबा की दावत के दौरान मिशेल ओबामा की ओर से चुनी गई पोशाक को मूल भारतीय परिधान के अनुरूप बनाया गया था। इसमें कश्मीरी कढ़ाई के साथ भारतीय फूलों की आकृति बनाई गई थीं। खान ने कहा, 'मैंने उन्हें दो अलग-अलग ड्रेस भेजा था। मुझे नहीं पता था। आप यह अंदाजा कभी नहीं लगा सकते कि वह क्या पहनेंगी, लेकिन मुझे लगता है कि मं सौभाग्यशाली रहा।'
गौरतलब है कि इससे पहले 2009 में भारतीय दावत के समय भी मिशेल ने नईम खान की डिजाइन की हुई पोशाक पहनी थी। मिशेल के बेहतरीन पोशाकों को डिजाइन करने का श्रेय खान को है। लगता है कि नईम खान ओबामा परिवार के पसंदीदा डिजाइनर हैं। ओबामा की बेटियों मालिया और सासा ओबामा ने भी इस माह कनाडा दावत के दौरान नईम खान की डिजाइन की हुई ही ड्रेस पहनी थी।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मिशेल ओबामा, नईम खान, कश्मीरी कढ़ाई, क्यूबा, अमेरिका, America, Cuba, Michelle Obama, Naeem Khan, Kashmiri Fabric