इस्लामाबाद:
पाकिस्तान में तैनात अमेरिकी राजदूत कैमरन मंटर ने 26/11 मुम्बई आतंकवादी हमले के साजिशकर्ता हाफिज सईद के साथ मुलाकात से इनकार किया है। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।
समाचार एजेंसी 'एसोसिएटेड प्रेस आफ पाकिस्तान' के मुताबिक एक राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र ने मंटर एवं जमात उद दावा के प्रमुख सईद के बीच मुलाकात का दावा किया है। जबकि अमेरिकी दूतावास ने बुधवार को इस दावे को सीधे तौर पर खारिज किया।
दूतावास से जारी एक बयान में कहा गया, "राजदूत मंटर ने हाफिज सईद से कभी भी मुलाकात नहीं की है और न ही कोई अमेरिकी अधिकारी सईद से कोई समझौता अथवा वादा किया है।"
आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का संस्थापक हाफिज सईद पर आरोप है कि उसने मुम्बई आतंकवादी हमले की साजिश रची। इस हमले में अमेरिका के छह नागरिक मारे गए।
उल्लेखनीय है कि अमेरिका ने सईद को गिरफ्तार एवं उसे दोषी सिद्ध कराने में सूचना उपलब्ध कराने वाले व्यक्ति को एक करोड़ डॉलर तक का इनाम देने की घोषणा पिछले महीने की।
समाचार एजेंसी 'एसोसिएटेड प्रेस आफ पाकिस्तान' के मुताबिक एक राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र ने मंटर एवं जमात उद दावा के प्रमुख सईद के बीच मुलाकात का दावा किया है। जबकि अमेरिकी दूतावास ने बुधवार को इस दावे को सीधे तौर पर खारिज किया।
दूतावास से जारी एक बयान में कहा गया, "राजदूत मंटर ने हाफिज सईद से कभी भी मुलाकात नहीं की है और न ही कोई अमेरिकी अधिकारी सईद से कोई समझौता अथवा वादा किया है।"
आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का संस्थापक हाफिज सईद पर आरोप है कि उसने मुम्बई आतंकवादी हमले की साजिश रची। इस हमले में अमेरिका के छह नागरिक मारे गए।
उल्लेखनीय है कि अमेरिका ने सईद को गिरफ्तार एवं उसे दोषी सिद्ध कराने में सूचना उपलब्ध कराने वाले व्यक्ति को एक करोड़ डॉलर तक का इनाम देने की घोषणा पिछले महीने की।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं